नथिंग फोन 2 अगले महीने होगा लॉन्च, इतनी रह सकती है कीमत; जानें फीचर्स
नथिंग फोन 2 को भारत समेत दुनियाभर के अन्य बाजारों में 11 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा। नथिंग फोन 1 की तुलना में फोन 2 की कीमत अधिक हो सकती है। भारत में हैंडसेट की कीमत 50,000 रुपये के आसपास होने का अनुमान है और यह फ्लिपकार्ट के माध्यम से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। आधिकारिक लॉन्च में अभी कुछ हफ्ते बाकी हैं। कंपनी ने पहले ही नथिंग फोन 2 के प्रमुख स्पेसिफिकेशंस का खुलासा कर दिया था।
नथिंग फोन 2 के फीचर्स
नथिंग ने घोषणा की है कि फोन 2 स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 चिपसेट से लैस होगा और इसमें फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,700mAh की बैटरी दी जाएगी। इसके चिपसेट को 12GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ जोड़ा जा सकता है। स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ 6.55 इंच की OLED डिस्प्ले मिल सकती है। इसके रियर में OIS सपोर्ट के साथ 50MP का मुख्य कैमरा, एक मैक्रो और एक अल्ट्रावाइड कैमरा के साथ दिया जाएगा।