Page Loader
नथिंग फोन (1) को फ्लिपकार्ट से केवल 13,000 रुपये देकर खरीदें, जानें ऑफर
नथिंग फोन 1 पर फ्लिपकार्ट भारी डिस्काउंट दे रहा है (तस्वीर: नथिंग फोन 1)

नथिंग फोन (1) को फ्लिपकार्ट से केवल 13,000 रुपये देकर खरीदें, जानें ऑफर

Dec 12, 2022
05:14 pm

क्या है खबर?

फ्लिपकार्ट के जरिये नथिंग फोन (1) के 128GB वेरिएंट को आप 13,000 रुपये में खरीद सकते हैं। स्मार्टफोन को इसी साल 37,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया था। यह वर्तमान में फ्लिपकार्ट पर 21 प्रतिशत की छूट पर उपलब्ध है। अगर आप किसी पुराने फोन को एक्सचेंज करते हैं तो आप 17,500 की छूट भी प्राप्त कर सकते हैं। इसके अन्य ऑफर्स में EMI लेनदेन पर 10 प्रतिशत की तत्काल छूट और कैशबैक जैसे बैंक ऑफर्स शामिल है।

जानकारी

नथिंग फोन (1) के स्पेसिफिकेशन

नथिंग फोन (1) स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट वाला 6.55 इंच का HDR10+ डिस्प्ले पैनल है। इसमें पीछे की तरफ डुअल-कैमरा सेटअप है, जिसमें दोनों कैमरे 50MP के हैं। आगे की तरफ इसमें 16MP का फ्रंट कैमरा है। यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778G+ 5G प्रोसेसर द्वारा संचालित संचालित है जिसे 12GB तक रैम और 256GB स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। यह एंड्रॉयड 12 पर चलता है। इसमें 4,500mAh की बैटरी है, जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।