नथिंग ईयर (2) की बिक्री भारत में हुई शुरू, जानिए कीमत और फीचर्स
क्या है खबर?
नथिंग ईयर (2) ईयरबड्स की बिक्री आज (28 मार्च) से भारत में शुरू हो गयी है।
कार्ल पेई के नेतृत्व वाली कंपनी ने नथिंग ईयर (1) की सफलता के बाद भारत और दुनियाभर के अन्य बाजारों में ईयरबड्स की अपनी तीसरी जोड़ी को लॉन्च किया है।
नथिंग ईयर (2) के सिंगल व्हाइट कलर वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये है। इच्छुक खरीददार फ्लिपकार्ट और मिंत्रा जैसे ऑनलाइन ई-कॉमर्स चैनलों या चुनिंदा ऑफलाइन स्टोर्स के माध्यम से इसे खरीद सकते हैं।
फीचर्स
नथिंग ईयर (2) के फीचर्स
नथिंग के ईयर (2) ईयरबड्स कंपनी के सिग्नेचर पारदर्शी डिजाइन के साथ आते हैं और यह 11.6mm डायनेमिक ड्राइवर द्वारा संचालित होते हैं।
कंपनी के अनुसार, ईयर (2) में अभी तक की सबसे उन्नत नॉइज-कैंसलेशन तकनीक है और यह डुअल कनेक्शन को सपोर्ट करते हैं, जिससे यूजर्स एक साथ दो उपकरणों से जुड़ सकते हैं।
ईयरबड्स धूल और पानी के प्रतिरोध के लिए IP54 प्रमाणित हैं और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 36 घंटे तक प्लेबैक समय प्रदान करेंगे।