
बिना सेव हुए बंद हो गई नोटपैड फाइल? जानें कैसे पाएं वापस
क्या है खबर?
अगर आपने कोई जरूरी नोटपैड फाइल सेव किए बिना बंद कर दी है, तो चिंता करने की जरूरत नहीं है। विंडोज में ऐसी फाइलें वापस पाने के कई आसान तरीके मौजूद हैं। तकनीकी जानकारी न होने पर भी, कुछ साधारण स्टेप्स अपनाकर खोई हुई फाइलों को वापस लाया जा सकता है। हम यहां ऐसे ही व्यावहारिक तरीकों के बारे में बता रहे हैं, जो आपके काम को दोबारा शुरू करने में मददगार हो सकते हैं।
#1
अस्थायी फाइलें और फाइल हिस्ट्री देखें
विंडोज बैकग्राउंड में अस्थायी फाइल्स बनाता है, जिनमें नोटपैड से जुड़ी जरूरी फाइलें भी हो सकती हैं। %temp% टाइप कर अस्थायी फोल्डर खोलें और .txt फाइलें ढूंढ़ें या कॉपी करें। वहीं, फाइल इतिहास फीचर भी पुराने बैकअप को देखने में मदद करता है। कंट्रोल पैनल में जाकर 'फाइल हिस्ट्री' चुनें और अपनी पुरानी फाइल खोजकर 'रिस्टोर' पर क्लिक करें। अगर बैकअप हुआ होगा, तो फाइल वापस आसानी से मिल सकती है।
#2
पुराने वर्जन से फाइल पाएं
विंडोज में 'प्रीवियस वर्जन' नाम की सुविधा होती है, जिससे आप फोल्डर की पुरानी स्थिति देख सकते हैं। जहां आपने फाइल पहले सेव की थी, उस फोल्डर पर राइट-क्लिक करें और 'रिस्टोर प्रीवियस वर्जन' विकल्प चुनें। यहां उस तारीख से पहले के फोल्डर वर्जन दिखेंगे जब फाइल खोई थी या डिलीट हुई थी। अगर आपकी फाइल उस फोल्डर में थी, तो आप आसानी से उसे दोबारा हासिल कर सकते हैं।
#3
डाटा रिकवरी सॉफ्टवेयर की मदद लें
अगर ऊपर बताए गए सभी विकल्प काम न करें, तो डाटा रिकवरी सॉफ्टवेयर का सहारा लें। ये प्रोग्राम कंप्यूटर की ड्राइव को स्कैन करके डिलीट या अनसेव्ड डाटा को ढूंढ़ निकालते हैं। कुछ टूल्स मुफ्त में बेसिक सुविधा देते हैं, जबकि कुछ पेड होते हैं। इनमें 'इजअस' और 'डिस्क ड्रिल' जैसे सॉफ्टवेयर शामिल हैं। ये टूल्स आपकी फाइल को फिर से तैयार करके वापस लाने में मदद कर सकते हैं।