अब बिना एयरटेल सिम के भी मिलेगा एक्सस्ट्रीम सर्विस का मजा, सस्ता है प्लान
भारती एयरटेल यूजर्स को रिचार्ज प्लान्स के साथ एक्सस्ट्रीम (Xstream) सर्विस का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है। इस स्ट्रीमिंग सर्विस के साथ यूजर्स फिल्में और वेब शो ऑनलाइन देख सकते हैं। अगर आप एयरटेल यूजर नहीं हैं, लेकिन एयरटेल एक्सस्ट्रीम सर्विस का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो यह विकल्प आपको मिल रहा है। कंपनी ने बताया है कि नॉन-एयरटेल यूजर्स 49 रुपये प्रतिमाह या 499 रुपये सालाना में एक्सस्ट्रीम प्रीमियम का सब्सक्रिप्शन ले सकते हैं।
मिलेंगी हजारों फिल्में और लाइव टीवी चैनल
एयरटेल एक्सस्ट्रीम कंपनी की एंटरटेनमेंट सर्विस है, जिसमें यूजर्स को 10,000 से ज्यादा फिल्में, टीवी शो और 350 से ज्यादा लाइव टीवी चैनल्स दिखाए जाते हैं। इसपर आप हंगामाप्ले, लायंसगेट प्ले, इरॉसनाउ, ZEE5 और शीमारूमी जैसे प्लेटफॉर्म्स के ओरिजनल शो भी देख सकते हैं। यह सर्विस वेबसाइट के अलावा एयरटेल एक्सस्ट्रीम के एंड्रॉयड और iOS ऐप पर उपलब्ध हैं। इसे मोबाइल, टैबलेट के अलावा बड़ी स्क्रीन पर भी ऐक्सेस किया जा सकता है।
सभी यूजर्स को मिलेगा सब्सक्रिप्शन
अब तक एयरटेल की एक्सस्ट्रीम सर्विस का फायदा केवल एयरटेल यूजर्स को मिल रहा था और एयरटेल नंबर के साथ ही इसमें लॉग-इन किया जा सकता था। नए अपडेट के साथ बिना एयरटेल सिम या नंबर के भी यूजर्स एयरटेल एक्सस्ट्रीम से कंटेंट स्ट्रीम कर सकते हैं। 499 रुपये में साल भर के लिए इस सर्विस का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन मिल सकता है। एयरटेल पहली टेलिकॉम कंपनी है, जो अपनी वीडियो सर्विस का सब्सक्रिप्शन सभी के लिए लेकर आई है।
13 भारतीय भाषाओं में मिलेगा कंटेंट
एयरटेल एक्सस्ट्रीम पर मिलने वाले ढेर सारे चैनल्स तमिल, तेलुगू, भोजपुरी, बंगाली, मराठी और गुजराती जैसी 13 भारतीय भाषाओं में कंटेंट दिखाते हैं। एक लॉग-इन से पांच डिवाइसेज पर एयरटेल एक्सस्ट्रीम ऐक्सेस किया जा सकता है और इसमें मल्टिपल डिवाइस का सपोर्ट मिलता है। एयरटेल एक्सस्ट्रीम पर टाइम शिफ्ट का फीचर दिया गया है, जिसके साथ यूजर्स कोई भी टीवी शो मिस हो जाने पर शुरू से देख सकते हैं।
एयरटेल यूजर्स के लिए कोई बदलाव नहीं
ध्यान रहे कि एयरटेल यूजर्स को पहले की तरह ही एयरटेल एक्सस्ट्रीम प्रीमियम सर्विस मिलती रहेगी। एयरटेल पोस्टपेड, ब्रॉडबैंड और DTH सर्विस लेने वालों के अलावा 199 रुपये से ज्यादा का रिचार्ज करवाने वाले प्रीपेड यूजर्स को पहले की तरह ही सब्सक्रिप्शन मिलता रहेगा। एयरटेल यूजर्स को इस सर्विस का फायदा उठाने के लिए अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से लॉग-इन करना होगा। यानी कि अगर आप एयरटेल यूजर हैं तो आपके लिए कुछ नहीं बदला है।