LOADING...
कम कीमत में इन फीचर्स के साथ लॉन्च हो सकता है नोकिया 1.4

कम कीमत में इन फीचर्स के साथ लॉन्च हो सकता है नोकिया 1.4

Jan 27, 2021
09:12 pm

क्या है खबर?

नोकिया जल्द ही अपने नए बजट रेंज स्मार्टफोन 1.4 को लॉन्च करेगी। कई दिनों से इसके फीचर्स के बारे में जानकारियां सामने आ रही थीं और अब इसकी कीमत के बारे में पता चला है। कंपनी की ओर से अभी इसकी लॉन्चिंग डेट की घोषणा नहीं की गई है, लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि इस मार्च में लॉन्च किया जाएगा। इसे मिडिल क्लास स्मार्टफोन यूजर्स को ध्यान में रखकर बनाया गया है। आइये इसकी कीमत और फीचर्स जानें।

डिजाइन एंड डिस्प्ले

स्मार्टफोन में मिलेगा 6.51 इंच की डिस्प्ले

नोकिया 1.4 में बेजल लेस डिस्प्ले के साथ वाटरड्रॉप नॉच दिया जा सकता है। इस अपकमिंग स्मार्टफोन में फिजिकल फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जाएगा। इसकी बॉडी प्लास्टिक की होगी। इसके साथ ही नोकिया के इस बजट रेंज स्मार्टफोन में 19:9 एस्पेक्ट रेशियो के साथ 720X1600 पिक्सल वाली 6.51 इंच की HD+ IPS LCD डिस्प्ले दी जा सकती है।

कैमरा

कैसा होगा कैमरा सेटअप?

अगर हम कैमरा सेटअप की बात करें तो नोकिया इसमें पीछे की तरफ दो कैमरे देगी। कंपनी अपने इस स्मार्टफोन में 8MP का प्राइमरी सेंसर और 2MP का दूसरा सेंसर दे सकती है। इसके साथ ही इसमें LED फ्लैश भी दिया जाएगा। नोकिया 1.4 में सेल्फी के लिए फ्रंट में 5MP का सिंगल सेंसर दिया जाएगा। काम कीमत में यह फीचर्स ठीक-ठाक हैं।

Advertisement

फीचर्स

इस प्रोसेसर से लैस होगा स्मार्टफोन

नोकिया 1.4 में 1.3GHz का क्वाड कोर प्रोसेसर दिया जा सकता है। जानकारी के लिए बता दें कि यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 पर आधारित गो एडिशन पर चलेगा। इसमें 1GB रैंडम एक्सेस मैमोरी (RAM) और 16GB का इंटरनल स्टोरेज दिया जाएगा, जिसे मेमोरी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकेगा। इसके साथ ही नोकिया 1.4 स्मार्टफोन में 4,000mAh की लिथियम आयन बैटरी लगी होगी।

Advertisement

कनेक्टिविटी

कनेक्टिविटी के लिए मिलेंगे ये ऑप्शन्स

नोकिया 1.4 स्मार्टफोन में लाइट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर और एक्सेलेरोमीटर सेंसर लगे हो सकते हैं। इतना ही नहीं इसमें बेहतर कनेक्टिविटी के लिए 4G सपोर्ट के साथ ड्यूल सिम स्लॉट, ब्लूटूथ 4.2 और वाई-फाई 802.11 दिया जा सकता है। इसके अलावा नोकिया के इस नए बजट रेंज स्मार्टफोन में USB चार्जिंग, 4G/3G/2G सपोर्ट, 3.5mm का ऑडियो जैक के साथ A-GPS आदि सुविधाएं दी जा सकती हैं।

जानकारी

क्या होगी कीमत?

लिस्टिंग के अनुसार, नोकिया 1.4 की कीमत 8,400 रुपये हो सकती है। हालांकि, कंपनी ने लॉन्चिंग डेट की तरह ही कीमत के बारे में कोई खुलासा नहीं किया है। इसकी सटीक कीमत का पता लॉन्चिंग के समय ही चलेगा।

Advertisement