Page Loader
नॉइस ने भारत में लॉन्च किए एडवांस्ड फीचर्स वाले स्मार्ट ग्लासेज, इतनी है कीमत
नॉइस i1 में ऑडियो के जरिए स्मार्ट फीचर्स मिलते हैं। (फोटो: नॉइस)

नॉइस ने भारत में लॉन्च किए एडवांस्ड फीचर्स वाले स्मार्ट ग्लासेज, इतनी है कीमत

Jun 21, 2022
04:40 pm

क्या है खबर?

वियरेबल्स बनाने वाली टेक कंपनी नॉइस ने भारतीय मार्केट में अपना नया प्रोडक्ट, स्मार्ट आईवियर i1 लॉन्च कर दिया है। नॉइस ने अपने पहले स्मार्ट ग्लासेज में ऑडियो के जरिए स्मार्ट फीचर्स देने की कोशिश की है। मार्केट में मेटा और स्नैप जैसी कंपनियों के स्मार्ट ग्लासेज भी उपलब्ध हैं, जिनमें VR पर फोकस किया गया है। हालांकि, दूसरे विकल्पों की तरह i1 में कोई कैमरा नहीं दिया गया और ये ग्लासेज बिल्ट-इन स्पीकर्स और माइक्रोफोन के साथ आते हैं।

ग्लासेज

पूरी तरह भारत में तैयार हुआ है प्रोडक्ट

कंपनी ने बताया कि नॉइस i1 स्मार्ट ग्लासेज को नॉइस लैब्स की ओर से डिवेलप किया गया है। इस मेड इन इंडिया स्मार्ट आईवियर में मोशन इस्टीमेशन, मोशन कंपेनसेशन (MEMS) माइक फॉर कॉलिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इन स्मार्ट ग्लासेज में हैंड्स-फ्री वॉइस कंट्रोल दिया गया है, जिससे केवल वॉइस कमांड्स देकर इन्हें कंट्रोल किया जा सके। साथ ही नए स्मार्ट ग्लासेज मैग्नेटिक चार्जिंग फीचर के साथ आते हैं।

स्पेसिफिकेशंस

ऐसे हैं नए ग्लासेज में मिलने वाले फीचर्स

'गाइडेड ऑडियो डिजाइन' के साथ आने वाले नॉइस i1 में आसपास के शोर को कम करते हुए यूजर्स को शानदार ऑडियो अनुभव दिया जाएगा। इनसे सिंगल चार्ज पर नौ घंटे से ज्यादा का प्लेटाइम मिलने का दावा किया गया है। ब्लूटूथ 5.1 कनेक्टिविटी वाले ये स्मार्ट आईवियर ओपेन करते ही अपने आप फोन से कनेक्ट हो जाते हैं। दावा है कि 10 मीटर तक की कनेक्टिविटी रेंज मिलेगी और 15 मिनट चार्ज करने से 120 मिनट का प्लेटाइम मिल जाएगा।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस

नॉइस से पहले हुवाई, स्नैप, शाओमी, ओप्पो और फेसबुक जैसी कंपनियां भी उनके स्मार्ट ग्लासेज ला चुकी हैं। गूगल और ऐपल भी इस तरह के स्मार्ट आईवियर पर लंबे वक्त से काम कर रही हैं।

कंट्रोल्स

मल्टी-फंक्शनल टच कंट्रोल्स भी उपलब्ध

कंपनी ने इस आईवियर में मल्टी-फंक्शनल टच कंट्रोल्स दिए हैं, जिनकी मदद से डिवाइस पर टैप कर कॉल्स एक्सेप्ट या रिजेक्ट करने, म्यूजिक प्लेबैक मैनेज करने और वॉइस असिस्टेंट ऐक्टिवेट करने जैसे काम किए जा सकते हैं। ग्लासेज में सीरी और गूगल असिस्टेंट जैसा बिल्ट-इन वॉइस असिस्टेंट भी दिया गया है, जिसके चलते बोलकर कमांड्स दिए जा सकते हैं। स्मार्ट आईवियर में IPX4 प्रोटेक्शन दिया गया है, यानी पानी की हल्की फुहारों और छीटों से इसे कोई खतरा नहीं है।

विकल्प

यूजर्स को मिलेंगे दो लेंस विकल्प

धूप में सनग्लासेज लेंसेज के साथ ये स्मार्ट ग्लासेज यूजर्स को UVA/B से 99 प्रतिशत तक सुरक्षा देंगे। वहीं, अगर यूजर धूप में नहीं निकल रहा तो उसके पास ग्लासेज में चेंजेबल ब्लू लाइट फिल्टरिंग ट्रांसपैरेंट लेंसेज लगाने का विकल्प भी होगा। इन ट्रांसपैरेंट लेंसेज के साथ लैपटॉप, डेस्कटॉप और स्मार्टफोन स्क्रीन्स के सामने वक्त बिताने की स्थिति में आंखो पर जोर नहीं पड़ेगा। नॉइस आईवियर के साथ ज्यादा फोकस यूजर्स को ऑडियो आधारित अनुभव देने पर रखा गया है।

बयान

यूजर्स को कनेक्टेड अनुभव देने की कोशिश

नॉइस के को-फाउंडर अमित खत्री ने नए ग्लासेज की जानकारी देते हुए इसे अगला बड़ा कदम बताया। उन्होंने कहा, "हम नॉइस i1 स्मार्ट आईवियर लाते हुए गर्व का अनुभव कर रहे हैं, जिसे नॉइस लैब्स में तैयार किया गया है। भविष्य की ओर कदम बढ़ाते हुए हमने बेस्ट-इन-क्लास ऑडियो अनुभव देने वाले स्मार्ट आईवियर तैयार किए हैं। हमने इनमें ढेरों फीचर्स दिए हैं और कनेक्टेड अनुभव देने की दिशा में ये अगला बड़ा कदम हैं।"

जानकारी

कितनी है स्मार्ट ग्लासेज की कीमत?

नॉइस ने अपने स्मार्ट ग्लासेज की कीमत भारतीय मार्केट में 5,999 रुपये रखी है। इसका लिमिटेड स्टॉक ही बिक्री के लिए उपलब्ध है और इसे कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर खरीदा जा सकता है।