नॉइज बड्स वर्व की बिक्री हुई शुरू, जानिए कीमत और फीचर्स
ईयरफोन निर्माता कंपनी नॉइज ने बीते दिन भारत में TWS ईयरबड्स नॉइज बड्स वर्व को लॉन्च किया था। यह आज से भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध है। नॉइज की आधिकारिक वेबसाइट और फ्लिपकार्ट के माध्यम से आप इसे 1,119 रुपये में खरीद सकते हैं। ईयरबड 3 रंग विकल्प (कार्बन ब्लैक, क्लाउड व्हाइट और फॉरेस्ट ग्रीन) में आता है। प्रत्येक बड का वजन 4 ग्राम और केस का वजन 34 ग्राम है। डिवाइस पर 1 साल की वारंटी मिलती है।
नॉइज बड्स वर्व के फीचर्स
नॉइज बड्स वर्व में इन-ईयर डिजाइन है और इनमें सिलिकॉन ईयर टिप्स दिए गए हैं। नए ईयरबड क्वाड माइक्रोफोन से लैस हैं और इनमें एनवायरमेंटल नॉइज कैंसिलेशन (ENC) सपोर्ट भी है। यह जल प्रतिरोध के लिए IPX5 रेटिंग, 10 मिमी ड्राइवर और बेहतरीन कनेक्टिविटी के लिए यह ब्लूटूथ v5.3 से लैस है। केस के साथ 45 घंटे का प्लेबैक मिलता है, जबकि प्रत्येक ईयरबड एक बार चार्ज करने पर 7 घंटे की बैटरी लाइफ प्रदान करता है।