सौर तूफान को लेकर जारी किया गया अलर्ट, हो सकता है रेडियो ब्लैकआउट
क्या है खबर?
सूर्य पर मौजूद एक सनस्पॉट में विस्फोट के कारण उत्पन्न हुआ कोरोनल मास इजेक्शन (CME) क्लाउड जल्द ही पृथ्वी से टकरा सकता है, जिसके कारण आने वाले दिनों में रेडियो ब्लैकआउट हो सकता है।
अंतरिक्ष वेबसाइट स्पेसवेदर की रिपोर्ट के अनुसार, नेशनल ओशनिक एंड एटमॉस्फेरिक एडमिनिस्ट्रेशन (NOAA) के वैज्ञानिकों ने अगले 2 दिनों में पृथ्वी पर G1-श्रेणी सौर तूफान आने की संभावना जताई है।
इस सौर तूफान के प्रभाव से 30 जुलाई तक R1-R2 रेडियो ब्लैकआउट हो सकता है।
खतरा
सौर तूफान से क्या है खतरा?
इस तरह के रेडियो ब्लैकआउट के प्रभाव के कारण पृथ्वी के सूर्य की रोशनी वाले हिस्से पर उच्च-आवृत्ति रेडियो संचार में व्यवधान हो सकता है, जिससे कई मिनटों के लिए रेडियो संपर्क अस्थायी रूप से ठप पड़ सकता है।
सौर तूफान के कारण सैटेलाइट को नुकसान पहुंचने की संभावना होती है और अधिक शक्तिशाली होने पर इससे पावर ग्रिड भी प्रभावित हो सकते हैं।
वैज्ञानिकों ने सौर तूफान को G1 से लेकर G5 तक कुल 5 श्रेणियों में बांटा है।