महिलाओं के लिए लॉन्च हुआ नया सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'हर सर्कल', इसलिए है खास
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस से पहले रिलायंस फाउंडेशन की फाउंडर नीता मुकेश अंबानी ने नया 'हर सर्कल' (Her Circle) प्लेटफॉर्म लॉन्च किया है। 'हर सर्कल' नया कंटेंट, सोशल मीडिया और गोल-फुलफिलमेंट डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जिसे महिलाओं के लिए डिजाइन किया गया है। यह अपनी तरह का पहला डिजिटल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म है, जिसपर महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने की कोशिश की जाएगी। साथ ही यहां महिलाओं को आपस में बात करने और जुड़ने का बेहतर विकल्प मिलेगा।
प्लेटफॉर्म से जुड़ेंगी दुनियाभर की महिलाएं
'हर सर्कल' प्लेटफॉर्म सारी दुनिया की महिलाओं को जोड़ने का काम करेगा। शुरू में इसे केवल भारतीय महिलाओं के लिए लाया गया है लेकिन बाद में सारी दुनिया की महिलाएं इससे जुड़ पाएंगे। प्लेटफॉर्म एक गोल फुलफिलमेंट कम्युनिटी की तरह काम करेगा, जहां अपने लक्ष्य तक पहुंचने के लिए महिलाएं दूसरों से प्रेरणा और मदद ले सकेंगी। हर सोशल बैकग्राउंड की महिलाएं 'हर सर्कल' पर जुड़कर अपने सपनों और कोशिशों के बारे में चर्चा कर पाएंगी।
एकदूसरे की मदद करें महिलाएं
लॉन्च इवेंट के दौरान नीता अंबानी ने कहा, "जब महिलाएं एकदूसरे के साथ आती हैं, बेहतरीन परिणाम देखने को मिलते हैं। मैं यह बात जानती हूं।" उन्होंने कहा, "अपनी पूरी जिंदगी मैंने मजबूत महिलाओं के आसपास रहते हुए बिताई है, जिनसे मुझे सकारात्मकता, लगन और भरोसा सीखने को मिला है। मैंने जो चीजें सीखी हैं, अब उन्हें दूसरों तक पहुंचाना चाहती हूं।" नीता ने कहा कि राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय महिला नेताओं के अनुभवों से बहुत कुछ सीखने को मिलता है।
क्या है 'हर सर्कल' सोशल प्लेटफॉर्म?
नए प्लेटफॉर्म को महिलाओं से जुड़े कंटेंट के लिए वन-स्टॉर सॉल्यूशन माना जा रहा है, जहां से महिलाओं को बेहतर करने के लिए बढ़ावा मिलेगा। 'हर सर्कल' पर महिलाएं सकारात्मक वीडियो देखने से लेकर प्रेरित करने वाले आर्टिकल्स पढ़ पाएंगी और दूसरी महिलाओं के जीवन से सीखने का मौका उन्हें दिया जाएगा। इसपर आम जिंदगी से लेकर फाइनांस, वर्कप्लेस, पर्सनालिटी डिवेलपमेंट, कम्युनिटी सर्विस, ब्यूटी, फैशन और एंटरटेनेमेंट जैसे मुद्दों तक पर कंटेंट मिलेगा।
यहां मिलेगी एक्सपर्ट्स की सलाह
'हर सर्कल' प्लेटफॉर्म पर महिला यूजर्स को रिलायंस से जुड़े एक्सपर्ट्स पैनल से जुड़ने का मौका भी मिलेगा। महिलाएं जरूरत पड़ने पर एक्सपर्ट्स से स्वास्थ्य, वेलनेस, एजुकेशन, फाइनांस, लीडरशिप और मेंटरशिप जैसे मुद्दों पर एक्सपर्ट्स की सलाह ले सकेंगी। लॉन्च इवेंट के दौरान बताया गया है कि इस सेक्शन का मकसद महिलाओं में नए प्रोफेशनल स्किल्स डिवेलप करना और उनके प्रोफाइल के हिसाब से जॉब प्रोफाइल के सुझाव देना है।
केवल महिलाएं बन सकेंगी इसका हिस्सा
'हर सर्कल' प्लेटफॉर्म पर मौजूद कंटेंट, वीडियो और आर्टिकल्स सभी के लिए उपलब्ध होंगे लेकिन केवल महिलाएं इस प्लेटफॉर्म का हिस्सा बन सकेंगी। यह प्लेटफॉर्म वेबसाइट और मोबाइल ऐप की शक्ल में गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध होगा।