नई ऐपल वॉच के डिस्प्ले के अंदर होगा कैमरा? मिल सकता है टच आईडी सपोर्ट
क्या है खबर?
कैलिफोर्निया की टेक कंपनी ऐपल का बड़ा ग्लोबल मार्केट शेयर है और वियरेबल्स मार्केट में भी ऐपल टॉप पर है।
हर साल कंपनी नई और बेहतर ऐपल वॉच लेकर आती है और अब फाइल किए गए पेटेंट ने अगली ऐपल वॉच के फीचर्स ओर इशारा किया है।
पेटेंट की मानें तो कंपनी डिस्प्ले के नीचे (अंडर-डिस्प्ले) कैमरा और टच आईडी सपोर्ट वाली ऐपल वॉच पर काम कर रही है।
इसे अगले कुछ साल में लॉन्च किया जा सकता है।
पेटेंट
सामने आई नई जानकारी
Patently Apple की ओर से देखे गए पेटेंट का नाम 'सील्ड बटन बायोमेट्रिक सेंसिंग सिस्टम वाली इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस' सामने आया है।
पेटेंट में टच आईडी दी गई है, जिसे ऐपल वॉच के साइड बटन में शामिल किया जा सकता है।
किसी फिंगरप्रिंट स्कैनर की तरह काम करने वाली टच आईडी को छूकर स्मार्टवॉच को अनलॉक कर सकेंगे।
ऐपल अपने आईफोन्स में डिवाइस अनलॉक और पेमेंट्स करने के लिए टच आईडी देती रही है, जिसकी जगह बाद में फेसआईडी ने ली।
कैमरा
डिस्प्ले के अंदर होगा कैमरा?
ऐपल की ओर से फाइल किए गए एक और पेटेंट का पता AppleInsider ने लगाया है।
'टू-स्टेज डिस्प्ले वाले इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज' नाम के इस पेटेंट में डिस्प्ले के अंदर दिए गए कैमरा का जिक्र है।
पेटेंट में कहा गया है कि कई लेयर में दिए गए डिस्प्ले पैनल में एक कैमरा और फ्लैश भी होगा।
अंदर की लेयर में तस्वीरें दिखाने के लिए पिक्सल एरे होंगे और बाहरी लाइट मॉड्यूलर सेल्स वाली लेयर जरूरत पड़ने पर पारदर्शी हो जाएगी।
अपडेट
आईफोन और आईपैड में भी नया टेक
नए पेटेंट्स में सामने आई टेक्नोलॉजी ऐपल अपने फ्यूचर आईफोन्स और आईपैड्स में भी दे सकता है, लेकिन फिलहाल ऐपल वॉच के लिए इनका इंतजार किया जा सकता है।
पेटेंट्स में नई जानकारी सामने आने का मतलब यह नहीं है कि सभी फीचर्स को नई वॉच का हिस्सा बनाया जाएगा।
अगर कंपनी किसी खास तरह के टेक पर रिसर्च करना चाहती है तो उसका पेटेंट फाइल कर सकती है, पेटेंट फाइनल डिवाइस का हिस्सा बने ऐसा जरूरी नहीं होता।
टच आईडी
अगले आईफोन के डिस्प्ले में टच आईडी
ऐपल अगले साल लॉन्च होने वाले अपने आईफोन 13 लाइनअप में भी कुछ इनोवेशंस कर सकता है।
नए आईफोन में मिलने वाले फीचर्स में अंडर-डिस्प्ले टच आईडी भी शामिल हो सकती है।
माना जा रहा है कि पुराने आईफोन्स में मिलने वाली टच आईडी टेक्नोलॉजी की वापसी होगी और फेस आईडी के अलावा यह ऑथेंटिकेशन विकल्प भी यूजर्स को मिलेगा।
ढेरों कंपनियां एंड्रॉयड फोन्स में पहले ही इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दे रही हैं।