न्यू स्टेट मोबाइल में मिलेगा असासिन्स क्रीड थीम वाला कंटेंट, क्राफ्टॉन ने किया कोलैबरेशन
न्यू स्टेट मोबाइल गेम में जल्द असासिन्स क्रीड थीम वाले कॉस्मेटिक्स और इवेंट्स मिल सकते हैं। क्राफ्टॉन और यूबीसॉफ्ट के बीच हुई पार्टनरशिप और कोलैबरेशन के बाद प्लेयर्स को असासिन्स क्रीड से जुड़े कोलैबरेशन इवेंट्स में गेमिंग का मौका मिलेगा। पार्टनरशिप के चलते प्लेयर्स को 30 से ज्यादा यूनीक कॉस्ट्यूम्स, वेपन स्किन्स और आइटम्स मिलेंगे। ये इवेंट्स लिमिटेड टाइम के लिए गेम का हिस्सा बनेंगे और लॉगिन करने वाले यूजर्स को डेली रिवॉर्ड्स मिलेंगे।
क्राफ्टॉन ने की कोलैबरेशन की घोषणा
न्यू स्टेट मोबाइल के डिवेलपर क्राफ्टॉन ने असासिन्स क्रीड डिवेलपर यूबीसॉफ्ट के साथ कोलैबरेशन की जानकारी दी है। क्राफ्टॉन ने बताया है कि बैटल रॉयल गेम में क्रीड थीम वाले कॉस्मेटिक्स और इवेंट्स का फायदा मिलेगा। इन-गेम इवेंट्स की शुरुआत 18 अगस्त से होगी और यह पार्टनरशिप 21 सितंबर तक चलेगी। बता दें, असासिन्स क्रीड लोकप्रिय PC गेम है, और इससे पहले फ्री फायर के साथ भी पार्टनरशिप कर चुका है।
इवेंट्स के दौरान मिलेंगे ये आइटम्स
लिमिटेड टाइम इवेंट्स और कोलैबरेशन क्रेट्स के साथ खास तरह के कॉसट्यूम्स, वेपन स्किन्स और आइटम्स मिलेंगे। इन आइटम्स की लिस्ट में आसासिन्स क्रीड: ब्रदरहुड से एजियो का कैरेक्टर कॉस्ट्यूम और आसासिन्स क्रीड रोग से शे का कैरेक्टर कॉस्ट्यूम शामिल होगा। इसके अलावा SIG-MCX वेपन स्किन, दो वीइकल स्किन्स, एक पैराशूट स्किन और हथियार भी मिल सकते हैं। इवेंट शुरू होने के बाद कोलैबरेशन से जुड़े सभी आइटम्स की जानकारी सामने आएगी।
न्यूजबाइट्स प्लस
न्यू स्टेट मोबाइल गेम 11 नवंबर, 2021 को भारत समेत 200 से ज्यादा देशों में लॉन्च किया गया था। यह गेम साल 2051 में सेटअप किया गया है और इसमें नए मैप के अलावा, नई गाड़ियां, वेपन्स और बेहतर बैटल पास सिस्टम दिया गया है।
रोज लॉग-इन करने पर भी मिलेंगे रिवॉर्ड्स
न्यू स्टेट मोबाइल प्लेयर्स को रोजाना लॉग-इन करने पर भी कोलैबरेशन से जुड़े लॉगिन रिवॉर्ड्स मिलेंगे। इन्हें स्टोरी मिशन्स पूरे करते हुए रिडीम किया जा सकेगा। क्राफ्टॉन ने बताया है कि 'प्लेयर्स को इरेंगल और ट्रॉय में टेंप्लर्स और हथियारों की मौजूदगी के पीछे का सच' पता लगाना होगा। इससे पहले क्राफ्टॉन ने गेम में 2B और 9S के Neir: ऑटोमाटा का कैरेक्टर आउटफिट्स देने के लिए स्क्वेयर इनिक्स के साथ कोलैबरेशन किया था।
लाइन फ्रेंड्स के साथ भी हुई साझेदारी
हाल ही में गेम ने ग्लोबल कैरेक्टर ब्रैंड लाइन फ्रेंड्स के साथ कोलैबरेशन किया था। इन-गेम कंटेंट के साथ प्लेयर्स को ब्राउन, कोनी और सैली जैसे कैरेक्टर्स देखने को मिले। क्राफ्टॉन ने बताया था है कि प्लेयर्स को स्टार्टिंग आईलैंड पर ड्रॉप होने पर और ट्रॉय मैप के मॉल क्षेत्र में लाइन फ्रेंड्स से जुड़े एलिमेंट्स मिलेंगे। कोलैबरेशन क्रेट्स की मदद से लाइन फ्रेंड्स थीम वाले आइटम्स दिए गए, जिनमें कॉस्ट्यूम्स, हेलमोट, इमोट, वीइकल और मीली स्किन शामिल रहे।
पिछला अपडेट लाया नया सर्वाइवर पास
जून अपडेट एलेक्स मे के साथ नया सर्वाइवर पास लेकर आया है, जो नई स्टोरीलाइन और कैरेक्टर से जुड़ा है। प्लेयर्स सभी स्टोरी मिशन्स पूरे करते हुए एलेक्स मे के कॉस्ट्यूम्स और कैरेक्टर अपियरेंस रिवॉर्ड के तौर पर जीत सकते हैं। इसके अलावा जो प्लेयर्स प्रीमियम पास पर अपग्रेड करते हुए इसके लिए भुगतान करेंगे, उन्हें एलेक्स मे का मूनलाइट गॉडेस कॉस्ट्यूम सेट इन-गेम आइटम के तौर पर दिया जाएगा।