
नेटफ्लिक्स अब HDR10+ में स्ट्रीम करेगी फिल्में और शो, इन यूजर्स का होगा फायदा
क्या है खबर?
वीडियो स्ट्रीमिंग दिग्गज नेटफ्लिक्स ने यूजर्स के देखने के अनुभव को और बेहतर बनाने के लिए नया फीचर जोड़ा है।
अब नेटफ्लिक्स पर HDR10+ सपोर्ट मिलेगा, जिससे वीडियो क्वालिटी पहले से ज्यादा साफ और बेहतर होगी। यह पहले से मौजूद HDR10 और डॉल्बी विजन के साथ काम करेगा।
खासतौर पर डार्क सीन वाले शोज और फिल्मों में अब ज्यादा स्पष्टता मिलेगी। यह नया फीचर AV1 कोडेक के साथ आएगा, जिससे 4K स्ट्रीमिंग बिना ज्यादा डाटा खर्च किए की जा सकेगी।
फायदा
HDR10+ का फायदा किन यूजर्स को मिलेगा?
HDR10+ का फायदा उन्हीं यूजर्स को मिलेगा जिनके पास नेटफ्लिक्स का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन है और जिनके डिवाइस HDR10+ और AV1 कोडेक को सपोर्ट करते हैं। अधिकतर नए स्मार्टफोन और टैबलेट इसे सपोर्ट करते हैं।
अगर आपका टीवी पहले से डॉल्बी विजन सपोर्ट करता है, तो आपको ज्यादा फर्क नहीं दिखेगा, लेकिन अगर आपका टीवी सिर्फ HDR10+ सपोर्ट करता है, तो वीडियो क्वालिटी पहले से ज्यादा अच्छी दिखेगी और डिटेल्स ज्यादा स्पष्ट नजर आएंगी।
तकनीक
HDR तकनीक क्यों जरूरी है?
4K के बाद HDR तकनीक वीडियो क्वालिटी सुधारने का अहम हिस्सा बन चुकी है। यह स्क्रीन पर उजाले और अंधेरे के बीच बेहतर संतुलन बनाती है, जिससे डिटेल्स साफ दिखती हैं।
नेटफ्लिक्स ने 2016 में पहली बार 'मार्को पोलो' के साथ HDR सपोर्ट जोड़ा था। इसके बाद कंपनी ने डॉल्बी विजन और HDR10 को भी अपनाया।
अब HDR10+ के जुड़ने से उन यूजर्स को फायदा होगा, जिनके टीवी में सिर्फ यह फॉर्मेट सपोर्ट करता है, जिससे वीडियो और बेहतर दिखेगा।