नासा अगले साल से फिर शुरू करेगी स्पेसवॉक, जून में लगाई गई थी रोक
अंतरिक्ष एजेंसी नासा अगले साल से अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन (ISS) में मौजूद अंतरिक्ष यात्रियों को अंतरिक्ष में स्पेसवॉक करने की अनुमति देगी। इस साल जून महीने में एक स्पेससूट से रिसाव के बाद नासा ने स्पेसवॉक पर रोक लगा दी थी, लेकिन अब 2025 से इसे दोबारा से शुरू करने की योजना बनाई जा रही है। इस बात की जानकारी नासा के ISS कार्यक्रम के संचालन और एकीकरण प्रबंधक बिल स्पैच ने दी है।
जून में क्या हुआ था?
नासा ने 24 जून, 2024 को अंतरिक्ष यात्री ट्रेसी डायसन के स्पेसवॉक को निलंबित कर दिया जब उनके स्पेससूट में शीतलक रिसाव हुआ। इस रिसाव के कारण सूट की सील और गर्भनाल को बदलना पड़ा। डायसन और साथी अंतरिक्ष यात्री माइक बैरेट ने 6.5 घंटे की स्पेसवॉक के लिए दरवाजा खोला, लेकिन कुछ मिनटों बाद बर्फ के कण बाहर निकलने लगे। नासा ने कहा कि अंतरिक्ष यात्री कभी खतरे में नहीं थे और स्पेसवॉक की तुरंत आवश्यकता नहीं थी।
बहुत पुराना है स्पेससूट
डायसन का स्पेससूट नासा की एक्स्ट्रावेहिकुलर मोबिलिटी यूनिट (EMU) का हिस्सा है, जिसे 1970 के दशक में बनाया गया था। इस सूट का उपयोग ISS बनाने और हबल टेलीस्कोप की सेवा में किया गया है। हाल के वर्षों में सूट में कूलेंट लीक की समस्याएं आई हैं। नासा नए स्पेससूट के लिए निजी कंपनियों से मदद मांग रहा है, क्योंकि EMU केवल बड़े आकार के लिए डिजाइन किया गया था। कोलिन्स एयरोस्पेस ने नया सूट बनाने से मना कर दिया।