नासा कल बताएगी बोइंग स्टारलाइनर की कैसी है स्थिति, आप ऐसे देखें लाइव
नासा कल (24 अगस्त) बोइंग स्टारलाइनर मिशन के बारे में अपडेट देने के लिए एक कॉन्फ्रेंस का आयोजन करेगी। अंतरिक्ष एजेंसी ने एक्स पर पोस्ट करके जानकारी दी है कि नासा प्रमुख बिल नेल्सन 24 अगस्त को बोइंग क्रू फ्लाइट टेस्ट के लिए एक रिव्यू बैठक आयोजित करेंगे। इस बैठक के बाद नासा ह्यूस्टन में एजेंसी के जॉन स्पेस सेंटर से भारतीय समयानुसार रात करीब 10:30 बजे कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जाएगा।
कैसे देख सकेंगे यह कॉन्फ्रेंस?
नासा ने कहा है कि बोइंग स्टारलाइनर से जुड़े इस कॉन्फ्रेंस को लाइव प्रसारित किया जाएगा और लोग नासा की आधिकारिक वेबसाइट, नासा टीवी, नासा ऐप और एजेंसी की आधिकारिक यूट्यूब चैनल के माध्यम से इसे देख सकेंगे। स्टारलाइनर में तकनीकी समस्या आने के वजह से 2 महीने से अधिक समय से सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर के साथ अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन (ISS) में फंसी हुई हैं। नासा अंतरिक्ष यान की खराबी को दूर करने का प्रयास कर रही है।