Page Loader
नासा के अंतरिक्ष सेंटर में कटी बिजली, कुछ देर के लिए अंतरिक्ष स्टेशन से टूटा संपर्क
नासा को पहली बार अपना बैकअप सिस्टम सक्रिय करना पड़ा (तस्वीर: नासा)

नासा के अंतरिक्ष सेंटर में कटी बिजली, कुछ देर के लिए अंतरिक्ष स्टेशन से टूटा संपर्क

Jul 26, 2023
10:30 am

क्या है खबर?

नासा के अंतरिक्ष सेंटर में बीते दिन कुछ देर के लिए बिजली गुल हो गई, जिसके कारण मिशन कंट्रोल और अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन के बीच संचार बाधित हो गया। बिजली कटने के कारण मिशन कंट्रोल कुछ देर तक अंतरिक्ष स्टेशन पर कोई मैसेज नहीं भेज सका, जिससे अंतरिक्ष स्टेशन में मौजूद अंतरिक्ष यात्रियों से बात नहीं हो पाई। आउटेज के 20 मिनट के भीतर, यात्रियों को रूसी संचार प्रणालियों के माध्यम से समस्या के बारे में बता दिया गया था।

बैकअप

नासा को पहली बार सक्रिय करना पड़ा अपना बैकअप सिस्टम

अंतरिक्ष स्टेशन कार्यक्रम प्रबंधक जोएल मोंटेबानो ने बताया कि इस समस्या के कारण अंतरिक्ष स्टेशन और यात्री किसी खतरे में नहीं थे। बैकअप कंट्रोल सिस्टम ने समस्या उत्पन्न होने के 90 मिनट के भीतर सक्रिय हो गया था। यह पहली बार है कि नासा को बैकअप सिस्टम सक्रिय करना पड़ा है। बता दें, ह्यूस्टन के जॉनसन अंतरिक्ष सेंटर की इमारत में अपग्रेड का काम चल रहा था, जिसके चलते बिजली गुल हो गई थी।