नासा के जेम्स वेब टेलीस्कोप ने पहली बार मुख्य बेल्ट में छोटे एस्ट्रोयड का लगाया पता
नासा के जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप (JWST) ने एक ऐसे एस्ट्रोयड का पता लगाया है जिसकी लंबाई 300 से 650 फीट के बीच है। यह खोज यूरोपीय वैज्ञानिकों की एक टीम ने मिड-इन्फ्रारेड इंस्ट्रूमेंट (MIRI) डाटा का उपयोग करके की है। बता दें, यह एस्ट्रोयड JWST द्वारा खोजी गई यह अब तक की सबसे छोटी चीज है। यह एस्ट्रोयड मंगल और बृहस्पति ग्रह के बीच मुख्य एस्ट्रोयड बेल्ट में स्थित है।
नासा ने क्या कहा?
इस एस्ट्रोयड की खोज को लेकर नासा ने कहा, "यह एस्ट्रोयड मुख्य बेल्ट में पाए गए सबसे छोटे एस्ट्रोयड में से एक हो सकता है। इससे सौरमंडल के गठन और विकास की हमारी समझ को लेकर महत्वपूर्ण प्रभाव पड़ेगा।" बता दें, एस्ट्रोयड एक चट्टानी वायुहीन अवशेष होते हैं, जो लगभग 4.6 अरब साल पहले सौरमंडल के प्रारंभिक गठन से बचे हुए हैं। ज्यादातर एस्ट्रोयड मुख्य एस्ट्रोयड बेल्ट के भीतर मंगल और बृहस्पति के बीच सूर्य की परिक्रमा करते हैं।