Page Loader
नासा ने भारतीय मूल के एसी चारणिया को नामित किया अपना नया चीफ टेक्नोलॉजिस्ट
A C चरणिया ने नासा में शामिल होने से पहले कई संस्थानों में काम किया है (तस्वीर: नासा)

नासा ने भारतीय मूल के एसी चारणिया को नामित किया अपना नया चीफ टेक्नोलॉजिस्ट

Jan 10, 2023
09:09 pm

क्या है खबर?

नासा ने भारतीय-अमेरिकी एयरोस्पेस उद्योग विशेषज्ञ एसी चारणिया को अपना नया चीफ टेक्नोलॉजिस्ट नामित किया है। चारणिया वाशिंगटन स्थित नासा के मुख्यालय में तकनीकी नीतियों और कार्यक्रमों में प्रमुख सलाहकार के रूप में काम करेंगे। वह नासा के मिशन की जरूरतों के लिए व्यापक तकनीकी निवेश और अन्य एजेंसियों और निजी क्षेत्र के तकनीकी सहयोग की देखरेख भी करेंगे। बता दें, चारणिया ने जॉर्जिया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से एयरोस्पेस इंजीनियरिंग में स्नातक और मास्टर डिग्री प्राप्त की है।

जानकारी

ऐसा रहा है चारणिया का अनुभव

नासा में शामिल होने से पहले चारणिया ने स्पेसवर्क्स एंटरप्राइजेज में कई प्रबंधन और तकनीकी भूमिकाओं में भी काम किया। इसमें दो स्टार्टअप, जनरेशन ऑर्बिट और टर्मिनल वेलोसिटी एयरोस्पेस को इनक्यूबेट करने में मदद करना शामिल है। चरणिया ने वर्जिन गैलेक्टिक लॉन्चरवन स्मॉल सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल प्रोग्राम के लिए रणनीति और व्यवसाय विकास में भी काम किया है। इसके अलावा चरणिया ने लूनर एक्सप्लोरेशन एनालिसिस ग्रुप कमर्शियल एडवाइजरी बोर्ड में काम किया है।