नासा का वोयाजर 2 अंतरिक्ष यान से टूटा संपर्क, जानकारी हासिल करने में हो रही दिक्कत
क्या है खबर?
अंतरिक्ष एजेंसी नासा को अपने अंतरिक्ष यान वोयाजर 2 के साथ एक अस्थायी संचार चुनौती का सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि तारों के बीच यात्रा कर रहे यान का संपर्क नासा से टूट गया है।
यह समस्या तब उत्पन्न होती है, जब अंतरिक्ष यान का एन्टेना यात्रा करते हुए गलत दिशा में मुड़ जाता है, जिससे यान नासा के अंतरिक्ष केंद्र से आदेश प्राप्त करने या अपने डाटा को पृथ्वी पर वापस भेजने में असमर्थ हो जाता है।
समाधान
नासा अक्टूबर में कर सकती है इस समस्या का समाधान
वोयाजर 2 का एन्टेना मुड़ने के कारण उत्पन्न हो रही इस समस्या का समाधान नासा अक्टूबर में निर्धारित ओरियंटेशन रिसेट के दौरान कर सकती है।
समस्या हाल ही में तब उत्पन्न हुई, जब 21 जुलाई को अनजाने में वोयाजर 2 का एन्टेना पृथ्वी की ओर अपनी इच्छित स्थिति से 2 डिग्री दूर चला गया।
इस यान को 20 अगस्त, 1977 को लॉन्च किया गया था और इसने अब तक 19.9 अरब किलोमीटर से अधिक की आश्चर्यजनक दूरी तय की है।