
नासा लॉन्च कर रही खुद का स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नासा+, ऐसे कर सकेंगे उपयोग
क्या है खबर?
अंतरिक्ष एजेंसी नासा अंतरिक्ष से जुड़ी चीजों में रूचि रखने वाले लोगों के लिए नासा+ नामक खुद का एक स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म लॉन्च कर रही है।
इस प्लेटफॉर्म पर नासा लाइव प्रसारण और बेहतरीन वीडियो सीरीज पेश करेगी। इससे भी अच्छी बात यह है कि यह मुफ्त होगा और विज्ञापनों के साथ शो में बाधा नहीं डालेगा।
बता दें, अंतरिक्ष एजेंसी पहले से ही अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर लॉन्च और अन्य घटनाओं की लाइवस्ट्रीम करती है।
उपलब्धता
ऐप के माध्यम से उपलब्ध होगी स्ट्रीमिंग सेवा
नासा+ स्ट्रीमिंग सेवा मोबाइल डिवाइस पर अंतरिक्ष एजेंसी की iOS और एंड्रॉयड ऐप के माध्यम से उपलब्ध होगी।
आप इसे डेस्कटॉप और मोबाइल ब्राउजर पर भी एक्सेस कर पाएंगे, साथ ही रोकू, ऐपल टीवी और फायर टीवी जैसे मीडिया प्लेयर्स के माध्यम से ऑन डिमांड स्ट्रीम शो भी कर पाएंगे।
प्लेटफॉर्म को पूरी तरह से लॉन्च करने के बाद एजेंसी इसमें अधिक लाइब्रेरी और वेबसाइटों को जोड़ने की योजना बना रही है।