नासा की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स कब और कैसे लौटेंगी पृथ्वी पर वापस?
क्या है खबर?
नासा की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर 5 जून, 2024 से अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन (ISS) पर हैं।
वे बोइंग स्टारलाइनर से गए थे, लेकिन उसमें तकनीकी खराबियां आ गईं, जिससे उनकी वापसी रुक गई। यह मिशन 10 दिन का था, लेकिन अब 9 महीने से ज्यादा लंबा हो गया है।
लंबे समय तक अंतरिक्ष में रहने से उनके स्वास्थ्य पर असर पड़ सकता है। अब उनकी वापसी की योजना मार्च, 2025 में बनाई गई है।
वापसी
स्पेस-X के क्रू-10 मिशन से होगी वापसी
पहले वे बोइंग स्टारलाइनर से लौटने वाले थे, लेकिन उसमें ईंधन रिसाव और अन्य समस्याएं पाई गईं। इसलिए नासा ने स्पेस-X क्रू-10 मिशन के तहत उन्हें लाने का फैसला किया।
क्रू-10 कैप्सूल को 12 मार्च, 2025 को लॉन्च करने की योजना है, जिससे नया दल ISS पहुंचेगा और विलियम्स व विल्मोर को वापस लाया जाएगा।
इस दौरान, नासा ISS पर उनके लंबे प्रवास से होने वाले प्रभावों पर भी अध्ययन कर रही है।
देरी
मिशन में देरी के कारण और असर
यह मिशन तकनीकी खराबियों के कारण उम्मीद से काफी लंबा हो गया।
नासा ने इसके बाद तय किया कि स्टारलाइनर को बिना अंतरिक्ष यात्रियों के ही पृथ्वी पर वापस लाया जाएगा, जबकि विलियम्स और विल्मोर स्पेस-X के क्रू-10 मिशन से लौटेंगे।
इस बदलाव से ISS के कई अन्य मिशन शेड्यूल भी प्रभावित हुए हैं। अब वैज्ञानिक सुनिश्चित कर रहे हैं कि दोनों अंतरिक्ष यात्रियों की वापसी पूरी तरह सुरक्षित हो।