जल्द लॉन्च होगा मोटोरोला का मोटो G62 5G स्मार्टफोन, लीक हुए फीचर्स
मोटोरोला कंपनी जल्द ही अपना नया स्मार्टफोन मोटो G62 5G लॉन्च कर सकती है। फेडरल कम्युनिकेशंस कमीशन (FCC) के मुताबिक, कंपनी ने प्रमुख क्षेत्रों के लिए इसको रजिस्टर्ड कर लिया है। मॉडल नंबर XT2223-1 और XT2223-2 के साथ यह मोटोरोला स्मार्टफोन मोटो G62 5G सीरीज से संबंधित हो सकता है। इसके अलावा यह स्मार्टफोन Wi-Fi Alliance डाटाबेस पर भी देखा गया है। बता दें, कंपनी ने अभी हाल ही में मोटो G52 को भारत में लॉन्च किया है।
इन देशों में जल्द आ सकता है यह स्मार्टफोन
माय स्मार्ट प्राइस ने मोटोरोला के नए स्मार्टफोन मोटो G62 5G को अमेरिका FCC पर मॉडल नंबर XT2223-2 के साथ देखा है। लिस्टिंग से पता चलता है कि यह स्मार्टफोन विश्व स्तर पर कई देशों में लॉन्च किया जा सकता है। दरअसल, इस स्मार्टफोन के लिए चार्जर को अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, यूरोपिय देशों समेत भारत के लिए रजिस्टर्ड किया है। इस स्मार्टफोन में पीछे की तरफ चार कैमरों का सेटअप और फ्रंट में होल पंच सेल्फी शूटर दिया जा सकता है।
मोटो G62 5G स्मार्टफोन के संभावित फीचर्स
लीक के मुताबिक, यह स्मार्टफोन हाई रिफ्रेश रेट के साथ फुल HD+ डिस्प्ले के साथ आ सकता है। यह स्मार्टफोन 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ पेश किया जा सकता है। इसके अलावा लिस्टिंग के मुताबिक, यह स्मार्टफोन एंड्रॉइड 12 आउट-ऑफ-दे-बॉक्स पर चलेगा। जानकारी ये भी है कि इस स्मार्टफोन में साइट माउंटेड स्कैनर भी हो सकता है। इस स्मार्टफोन में 6,000mAh की बैटरी दी जाएगी, जिसे 33W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा।
मोटो G52 स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन
मोटोरोला ने अभी हाल ही में अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन मोटो G52 को भारत में लॉन्च किया है, जो 90HzpOLED डिस्प्ले के साथ पेश हुआ है। इस फोन में पीछे की तरफ तीन कैमरों का सेटअप मिलता है। स्मार्टफोन में डुअल स्टीरियो स्पीकर भी हैं, जो डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट और स्नैपड्रैगन साउंड टेक्नोलॉजी से लैस हैं। यह स्मार्टफोन ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 680 चिपसेट पर काम करता है, जो 6GB तक की रैम से जुड़ा है।
क्या हो सकती है मोटो G62 5G की कीमत?
मोटोरोला कंपनी की तरफ से मोटो G62 5G को लेकर कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। इस स्मार्टफोन की सटीक कीमत और फीचर्स क्या-क्या हो सकते हैं, ये लॉन्च के दौरान पता चलेगा। भारत में मोटो G52 के 4GB+64GB वेरिएंट की कीमत 14,499 रुपये है। फोन 6GB+128GB मॉडल में भी आता है, जिसकी कीमत 16,499 रुपये रखी गई है। मोटो G52 चारकोल ग्रे और पोर्सिलेन व्हाइट कलर ऑप्शन में उपलब्ध है, जिसे 27 मई से खरीदा जा सकेगा
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
साल 1973 में पहला मोबाइल फोन अमेरिका में बनाया गया था, जो मोटोरोला कंपनी का था। बता दें कि 3 अप्रैल, 1973 में मोबाइल फोन पर पहली कॉल मार्टिन कूपर ने की थी। मार्टीन कूपर मोटोरोला कंपनी के कर्मचारी थे।