
भारत में लॉन्च हुआ मोटोरोला का किफायती स्मार्टफोन मोटो G22, जानें क्या है कीमत
क्या है खबर?
मोटोरोला ने अपने किफायती हैंडसेट्स को भारत मे भी लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन को पिछले महीने यूरोप में लॉन्च किया गया था।
मोटोरोला के नए पॉकेट-फ्रेंडली स्मार्टफोन में मीडियाटेक हीलियो G37 प्रोसेसर, HD+ मैक्सविजन LCD डिस्प्ले, 90Hz रिफ्रेश रेट और 5,000mAh की बैटरी मिलती है।
इसके साथ ही फोन में चार सेंसर्स वाला कैमरा सेटअप और 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है।
आइए जानते हैं भारतीय बाजार में इस समार्टफोन की कीमत कितनी होगी।
डिस्प्ले
फोन में है HD+ मैक्सविजन LCD डिस्प्ले
मोटो G22 स्मार्टफोन में पंच-होल कटआउट डिजाइन मिलता है, जिसमें पतले बेजेल्स, प्लास्टिक बॉडी और वाटर-रेसिस्टेंट कंस्ट्रक्शन दिया गया है।
इस फोन के दाहिने किनारे पर फिंगरप्रिंट स्कैनर मिलता है।
मोटो G22 मे पीछे की तरफ चार सेंसर्स वाला कैमरा यूनिट भी है।
इस फोन में 6.5 इंच का HD+ (720x1,600 पिक्सल) मैक्सविजन LCD डिस्प्ले है, जिसमें 90Hz रिफ्रेश रेट, 268ppi पिक्सल डेंसिटी और 20:9 आस्पेक्ट रेशियो है।
इस स्मार्टफोन का डाइमेंशन 163.95x74.94mm, मोटाई 8.49mm और वजन 185 ग्राम है।
प्रोसेसर
फोन में है मीडियाटेक हीलियो G37 प्रोसेसर
मोटो G22 में पॉवरVR GE8320 GPU और 4GB रैम के साथ ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G37 प्रोसेसर मिलता है।
फोन में 64GB की इंटरनल स्टोरेज है, जिसे 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।
मोटो G22 में 15W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी दी गई है।
कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G LTE, 802.11a/b/g/n/ac के साथ डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ v5, NFC, USB टाइप-C और 3.5mm हेडफोन जैक शामिल हैं।
यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 12 पर आधारित MyUX पर काम करता है।
कैमरा
फोन में है 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा
मोटो G22 में पीछे की तरफ चार सेंसर्स वाला कैमरा सिस्टम है, जिसमें f/1.8 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, f/2.2 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्ल का अल्ट्रा-वाइड शूटर, f/2.4 अपर्चर वाला 2MP का डेप्थ सेंसर और 2 मेगापिकस्ल का मैक्रो सेंसर है।
इस फोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है।
फोन में मिलने वाले सेंसर्स की लिस्ट में फेशियल रिकग्निशन, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, एंबियंट लाइट सेंसर, एक्सेलेरोमीटर, जायरोस्कोप, GPS, A-GPS, LTEPP, ग्लोनास और गैलीलियो शामिल हैं।
कीमत
भारत में मोटो G22 की कीमत और ऑफर
मोटो G22 की कीमत 4GB+64GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए 10,999 रुपये तय की गई है। यह फोन 13 अप्रैल बुधवार से फ्लिपकार्ट के जरिए उपलब्ध होगा।
अगर आप 13-14 अप्रैल के बीच फ्लिपकार्ट के जरिए खरीदारी करते हैं तो 1,000 रुपये का बैंक डिस्काउंट मिलेगा।
यह स्मार्टफोन तीन कलर ऑप्शंस- कॉस्मिक ब्लैक, आइसबर्ग ब्लू और मिंट ग्रीन कलर्स में लाया गया है। हालांकि, मिंट ग्रीन कलर ऑप्शन बाद में उपलब्ध होगा।