Page Loader
मोटोरोला रेजर 50 जल्द होगा लॉन्च, मिल सकते हैं ये खास फीचर्स
मोटोरोला रेजर 50 इन फीचर्स के साथ हो सकता है लॉन्च

मोटोरोला रेजर 50 जल्द होगा लॉन्च, मिल सकते हैं ये खास फीचर्स

May 27, 2024
12:41 pm

क्या है खबर?

चीन की स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी मोटोरोला जल्द ही दुनिया के कुछ बाजारों में अपने मोटोरोला रेजर 50 और मोटोरोला रेजर 50 अल्ट्रा स्मार्टफोन को लॉन्च कर सकती है। मोटोरोला रेजर 50 को हाल ही में सर्टिफिकेशन प्लेटफॉर्म टेना पर लिस्ट किया गया है। इस लिस्टिंग से एक लाइव फोटो और कुछ स्पेसिफिकेशन के बारे में जानकारी मिलती है। लिस्टिंग से पता चलता है कि इसमें 3,950mAh की बैटरी होगी।

फीचर्स

मोटोरोला रेजर 50 में होगी 6.9 की डिस्प्ले

लीक रिपोर्ट के अनुसार, मोटोरोला रेजर 50 में 1,066x1,056 पिक्सल रेजोल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.9 इंच की OLED डिस्प्ले मिल सकती है। इसके साथ ही इसमें 3.6 इंच की OLED कवर डिस्प्ले भी होगी। यह हैंडसेट भविष्य में लॉन्च होने वाले मीडियाटेक डायमेंसिटी 7300X चिपसेट से लैस हो सकता है। इसे 8GB, 12GB और 16GB रैम विकल्पों और 128GB, 256GB, 512GB और 1TB इनबिल्ट स्टोरेज विकल्प में पेश किया जाएगा।

फीचर्स

सेल्फी के लिए इसमें मिलेगा 32MP का कैमरा

मोटोरोला रेजर 50 डुअल रियर कैमरा सेटअप से लैस होगा, जिसमें 50MP का मुख्य और 13MP का एक अन्य कैमरा दिया जाएगा। सेल्फी और वीडियो चैट के लिए कंपनी इस हैंडसेट में 32MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा दे सकती है। सुरक्षा के लिए इसमें एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया जाएगा। इसका वजन 188 ग्राम हो सकता है। मोटोरोला रेजर 50 की कीमत 58,000 रुपये के आसपास होने की उम्मीद है।