मोटोरोला रेजर 40 अल्ट्रा लॉन्च से पहले ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर हुआ लिस्ट, जानें फीचर्स
क्या है खबर?
लेनोवो के स्वामित्व वाली कंपनी मोटोरोला अगले महीने फ्लिप-स्टाइल, वर्टिकल फोल्डिंग स्मार्टफोन मोटोरोला रेजर 40 अल्ट्रा (रेजर+) को लॉन्च कर सकती है।
आधिकारिक लॉन्च से पहले अपकमिंग स्मार्टफोन को सऊदी अरब के ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म एक्स्ट्रा पर लिस्ट किया गया है।
टिपस्टर अभिषेक यादव ने आगामी स्मार्टफोन के लिस्ट किए गए इमेज और स्पेसिफिकेशंस को ट्विटर पर शेयर किया है। लिस्टिंग के अनुसार, मोटोरोला रेजर 40 अल्ट्रा की कीमत 88,331 रुपये हो सकती है।
फीचर्स
मोटोरोला रेजर 40 अल्ट्रा के फीचर्स
मोटोरोला रेजर 40 अल्ट्रा में 1080×2640 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ 6.9 इंच की FHD+ qOLED डिस्प्ले पैनल है।
स्मार्टफोन क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 चिपसेट से लैस है, जिसे 8GB+256GB तक स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।
इसके रियर पैनल पर 32MP का मुख्य कैमरा, 8MP के अल्ट्रा-वाइड कैमरा के साथ है। सेल्फी के लिए इसमें 12MP+13MP के 2 फ्रंट कैमरे हैं।
बैटरी की बात करें तो इसमें 3,800mAh की बैटरी फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गई है।