मोटोरोला ला रहा फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाला स्मार्टफोन, जानिए क्या होंगे फीचर्स
मोटोरोला अबतक का सबसे तेज चार्जिंग वाला स्मार्टफोन मोटोरोला फ्रंटियर 22 लॉन्च कर सकता है। यह फोन करीब 200 मेगापिक्सल कैमरा और 125w फास्ट चार्जर के साथ सोशल मीडिया पर देखा गया है। कंपनी का पिछले डिवाइस मोटोरोला एज 30 प्रो 68w चार्जर के साथ आता है, लेकिन अब एक पायदान ऊपर बढ़ने के लिए मोटोरोला तैयार है। आइए मोटोरोला के आने वाले स्मार्टफोन के फीचर्स पर एक नजर डालते हैं।
मोटोरोला फ्रंटियर 22 के साथ 125W चार्जर?
बुधवार को लेनोवो ग्रुप चाइना के CEO चेन जिन ने मोटोरोला 125w चार्जर की एक तस्वीर साझा की। इसमें उन्होंने बताया कि इसका वजन लगभग 130 ग्राम है। हालांकि, उन्होंने स्मार्टफोन के नाम का खुलासा नहीं किया है कि यह चार्जर किस स्मार्टफोन को सपोर्ट करेगा। एक लीक के मुताबिक, यह चार्जर मोटोरोला फ्रंटियर 22 का हो सकता है। बता दें कि अभी तक कंपनी की तरफ से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
हैंडसेट में हो सकती है 6.67 इंच की FHD+ OLED डिस्प्ले
मोटोरोला फ्रंटियर 22 में फुल HD+ रेजोल्यूशन के साथ 6.67-इंच का OLED डिस्प्ले होने की उम्मीद है, जो 144Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आ सकती है। स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 के साथ 12GB तक LPDDR 5 रैम और 256GB UFS 3.1 मेमोरी का उपयोग करने की उम्मीद है। स्मार्टफोन एंड्रॉयड 12 आउट ऑफ द बॉक्स पर चलेगा। इसमें 125w फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के लिए 4,500mAh की बैटरी हो सकती है।
हैंडसेट में हो सकता है 200 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा
मोटोरोला फ्रंटियर 22 में करीब 200 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरे के साथ 50 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल कैमरा और 12 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा हो सकता है। स्मार्टफोन के पीछे की तरफ एक बड़ा कैमरा सेंसर है जो दो छोटे सेंसर के साथ है। कैमरा मॉड्यूल थोड़ा फैला हुआ है और इसमें मेटल फिनिश है। इसके अलावा मोटोरोला का लोगो दिख रहा है, सिम ट्रे और स्पीकर ग्रिल के साथ नीचे की तरफ USB टाइप-C पोर्ट मिलता है।
क्या हो सकती है मोटोरोला फ्रंटियर 22 की कीमत?
बता दें कि भारत में मोटोरोला एज 30 प्रो के 8GB RAM+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 49,999 रुपये रखी गई है। यह फोन सिर्फ एक ही वेरिएंट में लॉन्च हुआ है। मोटोरोला फ्रंटियर 22 की कीमत इससे थोड़ी ज्यादा हो सकती है।