
दिवाली सेल में मोटोरोला के स्मार्टफोन्स पर मिल रही 40,000 रुपये तक की छूट, जल्द खरीदें
क्या है खबर?
फ्लिपकार्ट पर दिवाली सेल चल रही है और लोगों के पास इस सेल में अच्छे-अच्छे और किफायती स्मार्टफोन्स खरीदने का अच्छा मौका है।
इस सेल को खत्म होने में महज दो दिन बाकी हैं। इसकी आखिरी तारीख 13 नवंबर है। इसमें कई कंपनियों के मोबाइल फोन्स पर छूट मिल रही है।
वहीं मोटोरोला अपने तीन स्मार्टफोन्स पर भारी छूट दे रही है, जिसमें 5G स्मार्टफोन भी शामिल है।
छूट के साथ लोगों को एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है।
#1
मोटोरोला एज प्लस (Motorola Edge+)
फ्लिपकार्ट की दिवाली सेल में मोटोरोला एज प्लस के 12GB रैंडम एक्सेस मैमोरी (RAM) और 256GB स्टोरेज वाले स्मार्टफोन को 64,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।
इसकी ओरिजनल कीमत 89,999 रुपये है। इतना ही नहीं इस पर 14,600 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है।
इसके साथ ही अलग-अलग बैंक्स के अलग-अलग कार्ड्स से पेमेंट करने पर ग्राहक अपने अधिक रुपये बचा सकते हैं।
5,000mAH बैटरी वाले इस स्मार्टफोन की स्क्रीन 6.7 इंच की है।
जानकारी
कैसा है कैमरा सेटअप?
एज प्लस में 108MP का प्राइमरी कैमरा, 16MP का अल्ट्रा वाइड ऐंगल लेंस, 8MP का टेलीफोटो लेंस दिया गया है। इसके साथ ही फ्रंट में सेल्फी के लिए 25MP का कैमरा दिया गया है। इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर दिया गया है।
#2
मोटोरोला रेजर 5G (Motorola Razr 5G)
कंपनी अपने इस 5G स्मार्टफोन पर 40,000 रुपये का डिस्काउंट दे रही है।
मोटोरोला रेजर 5G के 6GB RAM के साथ 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट को ग्राहक फ्लिपकार्ट सेल में 84,999 रुपये में खरीद सकते हैं। जबकि इसकी कीमत 1,24,999 रुपये है।
साथ ही इस पर भी 14,600 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर और बैंक की तरह से अतिरिक्त डिस्काउंट मिल रहा है।
इस 2510 mAh बैटरी वाले स्मार्टफोन में 6.2 इंच की फोल्डेबल डिस्प्ले दी गई है।
जानकारी
कैसा है इसका प्रोसेसर?
इस 5G स्मार्टफोन में 16MP के रियर कैमरे के साथ-साथ सेल्फी के लिए फ्रंट में 5MP का कैमरा दिया गया है। कंपनी इसमें SDM710 प्रोसेसर दिया है। 5G स्मार्टफोन्स में यह एक अच्छा ऑप्शन है।
#3
किफायती दाम वाले इस स्मार्टफोन पर भी मिल रही छूट
ऊपर बताए गए स्मार्टफोन्स के अलावा कंपनी अपने किफायती दाम वाले स्मार्टफोन मोटोरोला G9 पर भी छूट दे रही है।
ग्राहक 4GB RAM और 64GB स्टोरेज वाले इस G9 को सेल में 9,999 रुपये में खरीद सकते हैं। वैसे इसकी कीमत 11,499 रुपये है।
6.5 इंच की HD प्लस डिस्प्ले और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर वाले इस स्मार्टफोन में 48MP का प्राइमरी कैमरा, 2MP का डेप्थ सेंसर, 2MP का मैक्रो सेंसर और फ्रंट में 8MP का कैमरा दिया गया है।