भारत में 12 मई को लॉन्च हो सकता है मोटोरोला एज 30, जानें क्या होगी कीमत
मोटोरोला कंपनी भारत मे जल्द ही अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन मोटोरोला एज 30 को लॉन्च कर सकती है। हालांकि, कंपनी की तरफ से इसकी आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। वहीं, लेटेस्ट लीक में जानकारी सामने आई है कि यह स्मार्टफोन 12 मई को लॉन्च हो सकता है। लीक रिपोर्ट के अनुसार, मोटो एज 30 में 6.55 इंच की pOLED FHD+ डिस्प्ले और 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा हो सकता है।
मोटो एज 30 में होगी 6.55-इंच की pOLED FHD+ डिस्प्ले
लीक रिपोर्ट के अनुसार, मोटो एज 30 में 6.55 इंच की pOLED FHD+ डिस्प्ले मिलेगी, जो कि 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ आ सकती है। इस स्क्रीन पर बीचों-बीच पंच-होल कटआउट मिल सकता है, जिसमें 32 मेगापिक्सल का कैमरा आने के आसार हैं। स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 4,020mAh की बैटरी दी जा सकती है, जो 33W टर्बो चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। फिलहाल, अभी कंपनी की तरफ से कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है।
हैंडसेट में हो सकता है स्नैपड्रैगन 778G प्लस प्रोसेसर
लीक रिपोर्ट के मुताबिक, मोटो एज 30 में कंपनी स्नैपड्रैगन 778G प्लस चिपसेट ऑफर कर सकती है। स्मार्टफोन एंड्रॉयड 12 आउट ऑफ द बॉक्स पर चलेगा, जिस पर MyUX स्किन होगी। पिछले महीने फोन को बेंचमार्किंग प्लैटफॉर्म गीकबेंच पर देखा गया था। इस लिस्टिंग में भी फोन में स्नैपड्रैगन 778G प्लस चिपसेट होने की बात कही गई थी। यह स्मार्टफोन 8GB तक की LPDDR4x रैम और 256GB तक की इंटरनल स्टोरेज के साथ आ सकता है।
मोटो एज 30 में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा
मोटो एज 30 के पीछे की तरफ तीन कैमरों का सेटअप देखने को मिलेगा. जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा होगा। इसके अलावा 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड ऐंगल लेंस और दो मेगापिक्सल का डेप्थ असिस्ट लेंस दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का कैमरा देखने को मिल सकता है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, 4G LTE, वाई-फाई 6E, ब्लूटूथ 5.2 और USB टाइप-C पोर्ट शामिल है।
भारत में मोटो एज 30 स्मार्टफोन की क्या होगी कीमत?
मोटो एज 30 स्मार्टफोन को पिछले महीने वैश्विक बाजार में लॉन्च किया गया था। इस स्मार्टफोन 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत EUR 449.99 (लगभग 36,300 रुपये) तय की गई है। इस स्मार्टफोन को तीन कलर ऑरोरा ग्रीन, मेटियोर ग्रे और सुपरमून सिल्वर कलर में पेश किया गया था। उम्मीद है कि इस स्मार्टफोट की भारतीय बाजार में कीमत 30-40,000 रुपये के बीच हो सकती है।
न्यूजबाइट्स प्लस (इंफो)
वॉकी-टॉकी के रूप में पोर्टेबल मोबाइल संचार का आविष्कार करने वाली पहली कंपनी मोटोराला थी। उनके द्वारा आविष्कार किया गया बैकपैक वॉकी टॉकी का SCR-300 मॉडल द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान संचार का पसंदीदा तरीका था।