
मोटो एज X30 अंडर स्क्रीन एडिशन के फीचर्स आए सामने, जानें क्या है खासियत
क्या है खबर?
लेनोवो के स्वामित्व वाली कंपनी मोटोरोला अपने स्मार्टफोन मोटोरोला एज X30 का एक नया एडिशन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इसे मोटोरोला एज X30 अंडर स्क्रीन एडिशन के रूप में लॉन्च किया जाएगा।
कहा जा रहा है कि इस नए स्मार्टफोन में एक अंडर-डिस्प्ले कैमरा भी दिया जाएगा।
बता दें कि मोटोरोला ने मोटो एज X30 फ्लैगशिप स्मार्टफोन को पिछले साल, दिसंबर 2021 में बंद कर दिया गया था।
रिपोर्ट
कंपनी ने टीजर में दी स्पेसिफिकेशंस की जानकारी
यह स्मार्टफोन मोटो एज X30 फ्लैगशिप स्मार्टफोन का स्पेशल एडिशन है, जो क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 प्रोसेसर के साथ लॉन्च होने वाला दुनिया का पहला स्मार्टफोन है।
कंपनी इस फोन को इस हफ्ते के अंत में यानी 17 मार्च को लॉन्च करने वाली है। इसके साथ ही मोटोरोला ने टीजर के माध्यम से फोन के कुछ स्पेसिफिकेशंस की भी जानकारी दी है।
एज X30 अंडर स्क्रीन एडिशन में OLED फुल-HD+ डिस्प्ले और 512GB तक का इंटरनल स्टोरेज मिलेगा।
डिस्प्ले और डिजाइन
फोन में होगा फुल-HD+ OLED डिस्प्ले
कहा जा रहा है कि एज X30 अंडर स्क्रीन एडिशन का डिस्प्ले मोटो एज X30 स्मार्टफोन के समान ही होगा।
1080x2400 पिक्सल रेजॉल्यूशन और HDR10+ सपोर्ट के साथ फोन में 6.7 इंच का OLED फुल-HD+ डिस्प्ले होने की संभावना है।
इसके साथ ही, एज X30 अंडर स्क्रीन एडिशन स्मार्टफोन में 144Hz रिफ्रेश रेट, 576Hz टच सैंपलिंग रेट 100 प्रतिशत DCI P3 कलर गैमेट, HDR10+ और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया जाएगा।
प्रोसेसर
फोन में मिलेगा 50MP का प्राइमरी सेंसर
एज X30 अंडर स्क्रीन एडिशन में स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 प्रोसेसर दिया जाएगा, जिसमें 12GB तक रैम मिलेगी।
वहीं, अगर कैमरा डिपार्टमेंट की बात करें तो इसमें पीछे की तरफ तीन सेंसर्स होंगे, जिसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर होगा।
सामने की तरफ स्मार्टफोन में 60MP का स्नैपर होगा जिसमें फेशियल रिकग्निशन के लिए सपोर्ट भी मिलेगा।
यह फोन एंड्रॉयड 12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है और इसमें 68W फास्ट चार्जिंग के सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी होगी।