मोटो एज 50 फ्यूजन की बिक्री भारत में शुरू, यहां जानें कीमत और फीचर्स
मोटोरोला ने पिछले हफ्ते भारत में अपने नए स्मार्टफोन मोटोरोला एज 50 फ्यूजन को लॉन्च किया था। कंपनी ने आज (22 मई) से इस स्मार्टफोन की बिक्री शुरू कर दी है। इच्छुक खरीदार हैंडसेट को फ्लिपकार्ट, मोटोरोला की वेबसाइट और रिलायंस डिजिटल सहित प्रमुख रिटेल स्टोर से खरीद सकते हैं। इस फोन की कीमत 20,999 रुपये से शुरू होती है। यह मार्शमैलो ब्लू वेगन लेदर, हॉट पिंक इन वेगन साबर और फॉरेस्ट ब्लू इन ऐक्रेलिक ग्लास फिनिश में आता है।
12GB रैम से लैस है मोटो एज 50 फ्यूजन
मोटो एज 50 फ्यूजन में 144Hz रिफ्रेश रेट, 1,600 निट्स की अधिकतम ब्राइटनेस और FHD+ रेजोल्यूशन के साथ 6.7 इंच का 3DA कर्व्ड pOLED डिस्प्ले है। यह बॉक्स के बाहर एंड्रॉयड 14 पर बूट करता है और 3 साल के OS अपग्रेड और 4 साल के सुरक्षा अपडेट के साथ आता है। हैंडसेट स्नैपड्रैगन 7s जेन 2 प्रोसेसर से लैस है, जिसे बेहतर प्रदर्शन के लिए 12GB तक रैम और 256GB तक स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।
सेल्फी के लिए हैंडसेट में है 32MP का कैमरा
बैटरी की बात करें तो इसमें 5,000mAh की बैटरी है, जो 67W टर्बोपावर फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। डिवाइस के रियर पैनल पर ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) सपोर्ट के साथ डुअल कैमरा सेटअप है, जिसमें 50MP का मुख्य और 13MP का एक अन्य कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए इस हैंडसेट में 32MP का फ्रंट कैमरा है। मोटो एज 50 फ्यूजन की कीमत 8GB+128GB और 12GB+256GB के लिए क्रमशः 22,999 रुपये और 24,999 रुपये है।