
पृथ्वी पर आ सकता है सबसे शक्तिशाली सौर तूफान, वैज्ञानिकों ने जताई आशंका
क्या है खबर?
सौर तूफान के इतिहास की बात करें तो अब तक का सबसे शक्तिशाली रिकॉर्डेड सौर तूफान 1859 में आया था। यह इतना शक्तिशाली था कि इससे टेलीग्राफ मशीनों में आग लग गई और पावर ग्रिड फेल हो गए थे।
जापानी वैज्ञानिकों के एक समूह ने पुराने सौर तूफान के अस्तित्व के बारे में पता लगाने के लिए ट्री रिंग डाटा का विश्लेषण किया।
रिपोर्ट के अनुसार, अगले एक दशक में इससे भी शक्तिशाली सौर तूफान पृथ्वी पर आ सकता है।
सौर तूफान
इससे पहले भी आया था शक्तिशाली सौर तूफान
कई वैज्ञानिकों ने ऐसे सबूत पाए हैं, जो बताते हैं कि 1859 से पहले 774 कॉमन ईरा में भी एक सौर तूफान पृथ्वी पर आया, जो इतना शक्तिशाली था कि उससे जंगल में आग लग गई।
सबूत कार्बन-14 से जांच के दौरान जापान में देवदार के पेड़ों में पाए गए हैं। अगर ऐसा तूफान अब पृथ्वी पर हमला करता है तो यह मोबाइल नेटवर्क, GPS, रेडियो, इंटरनेट सहित अन्य वायरलेस तकनीक को उस क्षेत्र में पूरी तरह नष्ट कर देगा।