माइक्रोसॉफ्ट नए फीचर पर कर रही काम, विंडोज 11 यूजर्स RGB लाइट को कर सकेंगे कंट्रोल
माइक्रोसॉफ्ट कथित तौर पर विंडोज 11 यूजर्स के लिए नए फीचर पर काम कर रही है। इस फीचर की मदद से यूजर्स आसानी से RGB लाइट को कंट्रोल कर सकेंगे। एनगैजेट की रिपोर्ट के अनुसार, विंडोज 11 के नवीनतम इनसाइड वर्जन पर यह नया RGB लाइट कंट्रोल फीचर देखा गया है। कंपनी ने विंडोज 11 के सेटिंग्स एप्लिकेशन के पर्सनलाइजेशन मेन्यू में लाइटिंग कंट्रोल को जोड़ा है। यहां से यूजर्स आसानी से RGB लाइट को कंट्रोल कर सकेंगे।
इस फीचर में क्या होगा खास?
नए RGB कंट्रोल फीचर की मदद से यूजर्स आसानी से लाइटिंग स्पीड को कंट्रोल कर सकते हैं और उस पर अलग-अलग स्पीड भी सेट कर सकेंगे। माइक्रोसॉफ्ट संभवतः नए फीचर के साथ यूजर्स के कंप्यूटर की लाइटिंग को उनके विंडोज एक्सेंट रंग के साथ मैच करने का विकल्प भी दे सकती है। बता दें, इस फीचर के बारे में फिलहाल माइक्रोसॉफ्ट की ओर से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गयी है।