माइक्रोसॉफ्ट विंडोज 10 से इंटरनेट एक्सप्लोरर को हमेशा के लिए करेगी डिसेबल
माइक्रोसॉफ्ट अपने आउट-ऑफ-सपोर्ट वेब ब्राउजर इंटरनेट एक्सप्लोरर को पिछली जनरेशन के विंडोज 10 ऑपरेटिंग सिस्टम से स्थायी रूप से डिसेबल करने के लिए तैयार है। विंडोज 10 यूजर्स के लिए कंपनी 14 फरवरी को एक सॉफ्टवेयर अपडेट रोल आउट करेगी, जिसे इंस्टॉल करने के बाद इंटरनेट एक्सप्लोरर हमेशा के लिए डिसेबल हो जाएगा। विंडोज 10 के बाद विंडोज 11 में कंपनी ने इंटरनेट एक्सप्लोरर ब्राउजर नहीं दिया था। विंडोज 11 यूजर्स एज ब्राउजर का उपयोग करते हैं।
सभी यूजर्स अब एज ब्राउजर का करेंगे उपयोग
इंटरनेट एक्सप्लोरर के बंद हो जाने के बाद विंडोज 10 यूजर्स अब एज ब्राउजर का उपयोग कर सकेंगे। माइक्रोसॉफ्ट के अनुसार, एज ब्राउजर पर यूजर्स उन सभी पुरानी वेबसाइटों को भी लोड कर सकते हैं, जो इंटरनेट एक्सप्लोरर द्वारा उपयोग की जाने वाली पुरानी तकनीक से निर्मित हैं। बता दें, माइक्रोसॉफ्ट ने हाल ही में अपने विंडोज 7 और विंडोज 8 ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए सुरक्षा अपडेट उपलब्ध कराना भी बंद कर दिया है।