Page Loader
मेटा की मैसेंजर ऐप 28 सितंबर से बंद कर देगी SMS सपोर्ट, ये हैं विकल्प
मेटा 28 सितंबर, 2023 से मैसेंजर में SMS सपोर्ट बंद कर देगी (तस्वीर: मेटा)

मेटा की मैसेंजर ऐप 28 सितंबर से बंद कर देगी SMS सपोर्ट, ये हैं विकल्प

लेखन रजनीश
Aug 08, 2023
06:32 pm

क्या है खबर?

फेसबुक और इंस्टाग्राम की मूल कंपनी मेटा अगले महीने से मैसेंजर में SMS सपोर्ट बंद करने की तैयारी में है। मेटा के इस फैसले से उन यूजर्स को निराशा हो सकती है, जो गूगल मैसेज या सैमसंग मैसेज की जगह मैसेज के लिए मैसेंजर इस्तेमाल करते हैं। मैसेंजर के सपोर्ट आर्टिकल के अनुसार, 28 सितंबर के बाद ऐप को अपडेट करने पर यूजर्स मैसेज भेजने या रिसीव करने में सक्षम नहीं होंगे।

मेटा

मैसेंजर यूजर्स को दे रही है सर्विस बंद होने की जानकारी

मैसेंजर की SMS सर्विस को यूज करने वाले यूजर को मेटा की तरफ से भी इस सर्विस के अगले महीने बंद होने की जानकारी दी जा रही है। मेटा मैसेंजर सर्विस इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को फोन की डिफॉल्ट मैसेजिंग ऐप पर रीडायरेक्ट कर देगी। इससे यूजर्स अपने मोबाइल नेटवर्क के जरिए मैसेज भेज और रिसीव कर पाएंगे। इसके अलावा मैसेंजर जैसी सुविधा के लिए यूजर्स गूगल मैसेज या सैमसंग मैसेज का इस्तेमाल कर सकेंगे।

सपोर्ट

डिफॉल्ट ऐप के जरिए SMS हिस्ट्री को एक्सेस कर पाएंगे यूजर्स

मैसेंजर ने पहली बार वर्ष 2012 में SMS सपोर्ट पेश किया था, लेकिन 2013 तक इसे बंद कर दिया। वर्ष 2016 में एक बार फिर से इसे शुरू किया और इस बार SMS को वेब आधारित कम्युनिकेशन से अलग रखा। अब इसे एक बार फिर बंद किया जा रहा है। हालांकि, इसे बंद किए जाने के बाद भी यूजर्स डिफॉल्ट ऐप का उपयोग करके अपनी SMS हिस्ट्री को एक्सेस कर सकेंगे।

सलाह

डिफॉल्ट मैसेजिंग ऐप बदलना भूलने पर नहीं होगी कोई दिक्कत

SMS सर्विस बंद करने के फैसले से लगता है कि मेटा ने अब SMS/MMS इंटीग्रेशन से ध्यान हटा दिया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, मेटा ने यूजर्स को अपने फोन की डिफॉल्ट मैसेजिंग ऐप को फेसबुक मैसेंजर से गूगल मैसेज या सैमसंग मैसेज में बदलने की भी सलाह दी है। हालांकि, अगर यूजर 28 सितंबर से पहले डिफॉल्ट मैसेजिंग ऐप बदलना भूल जाते हैं, तब भी कोई दिक्कत नहीं होगी। फोन अपने आप डिफॉल्ट मैसेजिंग ऐप पर स्विच हो जाएगा।

स्विच

ऐसे चुन सकते हैं दूसरी सर्विस

थर्ड पार्टी SMS क्लाइंट अब बहुत ज्यादा लोकप्रिय नहीं हैं और उनकी रिच कम्युनिकेशन सर्विसेज (RCS) तक पहुंच भी नहीं है। गूगल ने मैसेजिंग को फर्स्ट-पार्टी एंड्रॉयड एक्सपीरियंस बना दिया है। मोबाइल निर्माता कंपनियां भी मैसेज ऐप को डिफॉल्ट के रूप में अपना रही हैं। मैसेंजर यूजर्स दूसरे क्लाइंट की सर्विस के लिए सेटिंग्स > ऐप > डिफॉल्ट ऐप्स > SMS ऐप में जाकर मैसेंजर की जगह दूसरे क्लाइंट को चुन सकते हैं।