Page Loader
डोनाल्ड ट्रंप से समझौते को तैयार हुई मेटा, 200 करोड़ रुपये से अधिक करेगी भुगतान 
डोनाल्ड ट्रंप का अकाउंट बंद करने के मामले में मेटा समझौते को तैयार हो गई है

डोनाल्ड ट्रंप से समझौते को तैयार हुई मेटा, 200 करोड़ रुपये से अधिक करेगी भुगतान 

Jan 30, 2025
10:09 am

क्या है खबर?

मेटा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के फेसबुक अकाउंट को बंद करने के मामले को निपटाने के लिए 2.5 करोड़ डॉलर (करीब 216 करोड़ रुपये) का भुगतान करने पर सहमति हो गई है। अमेरिका में कैपिटल पर हमले के बाद 6 जनवरी, 2021 को ट्रंप के फेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट को सस्पेंड कर दिया गया था। इस मामले को लेकर उन्होंने मेटा के खिलाफ एक मुकदमा दायर किया था। कंपनी के प्रवक्ता ने समझौते की पुष्टि की है।

शर्तें 

समझौते में क्या रखी हैं शर्तें?

इंस्टाग्राम और फेसबुक की मूल कंपनी मेटा ने सैन फ्रांसिस्को में संघीय अदालत में समझौते का नोटिस दायर किया, जहां मुकदमा लंबित था। वॉल स्ट्रीट जर्नल के अनुसार, भुगतान का 2.2 करोड़ डॉलर (करीब 190 करोड़ रुपये) ट्रंप के भावी राष्ट्रपति पुस्तकालय के वित्तपोषण के लिए दिया जाएगा। इसके अलावा शेष राशि से कानूनी फीस और मामले में अन्य वादी को भुगतान किया जाएगा। समझौते में मेटा ट्रंप के अकाउंट के निलंबन के संबंध में कोई गलती स्वीकार नहीं करेगी।

मामला 

क्या था मामला?

यह मामला 6 जनवरी, 2021 को ट्रंप के समर्थकों द्वारा कैपिटल हिल पर किए गए विद्रोह और उनके भाषण को अपनी नीतियों के खिलाफ बताते हुए उनका फेसबुक अकाउंट बंद कर दिया था। ट्रंप ने अपने अकाउंट को निलंबित करने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म की व्यापक रूप से आलोचना भी की थी। बाद में मेटा ने नफरत फैलाने वाले भाषणों पर रोक लगाने वाले नियमों में ढील देने का फैसला भी लिया है।