फेसबुक और मैसेंजर में मेटा ला रही है टेलीग्राम जैसा ब्रॉडकास्ट चैनल फीचर
क्या है खबर?
मेटा टेलीग्राम जैसे 'ब्रॉडकास्ट चैनल' फीचर को अपने फेसबुक और मैसेंजर के लिए भी जारी करने की तैयारी में है।
कंपनी ने कहा कि यह फीचर आने वाले हफ्तों में दोनों प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होगा।
इससे पहले इस वर्ष की शुरुआत में इंस्टाग्राम और व्हाट्सऐप पर ब्रॉडकास्ट चैनल फीचर को जारी किया गया था।
इस फीचर के जरिए क्रिएटर्स और हस्तियां अपने फॉलोअर्स से सीधे जुड़ सकते हैं।
ब्रॉडकास्ट
ब्रॉडकास्ट चैनल के जरिए शेयर किए जा सकेंगे ये कंटेंट
ब्रॉडकास्ट चैनल कुछ हद तक चैट ग्रुप की तरह काम करते हैं। हालांकि, ब्रॉडकास्ट चैनलों के जरिए केवल चैनल बनाने वाला ही मैसेज या कंटेंट भेज सकता है। फॉलोअर्स सिर्फ इमोजी से रिएक्ट कर पाएंगे और पोल में मतदान कर सकते हैं।
क्रिएटर्स और सार्वजनिक हस्तियां ब्रॉडकास्ट चैनलों के जरिए अपने फॉलोअर्स के साथ अपडेट शेयर कर सकते हैं ।
क्रिएटर्स अपने फॉलोअर्स को वॉयस नोट्स, पोल, टेक्स्ट, पोस्ट, वीडियो और फोटो आदि भेज सकते हैं।
फॉलोअर्स
फेसबुक पर पेज के लिए उपलब्ध होगा ब्रॉडकास्ट चैनल
खासतौर से ये चैनल फेसबुक पर पेज के लिए उपलब्ध होंगे। जो लोग किसी मशहूर हस्ती या कंपनी के आधिकारिक पेज को संभालते हैं वे सीधे पेज से एक चैनल शुरू कर सकेंगे।
लोग किसी भी फेसबुक पेज के जरिए सीधे उसके ब्रॉडकास्ट चैनल से जुड़ सकते हैं।
फॉलोअर्स अपनी चैट लिस्ट देखकर अपने ब्रॉडकास्ट चैनलों की पूरी सूची भी देख सकते हैं।
चैनल
नोटिफिकेशन को म्यूट करने का मिलेगा विकल्प
एक बार जब कोई ब्रॉडकास्ट चैनल बनाने के बाद जब उस चैनल से अपने फॉलोअर्स को पहला मैसेज करता है तो फॉलोअर्स की सहमति के लिए पूछा जाता है कि क्या वह चैनल को ज्वाइन करना चाहते हैं।
क्रिएटर्स जब ब्रॉडकास्ट चैनल पर कोई कंटेंट डालते हैं तो चैनल के सदस्यों को नोटिफिकेशन प्राप्त होता है।
फॉलोअर्स के पास नोटिफिकेशन को म्यूट करने का भी विकल्प होता है। म्यूट करने के बाद भी फॉलोअर्स चैनल में बने रहते हैं।
क्रिएटर्स
ये ब्रॉडकास्ट चैनल हैं लाइव
अभी तक क्रिएटर्स और चर्चित हस्तियों को अपने फॉलोअर्स के साथ समाचार और अन्य अपडेट्स साझा करने के लिए कुछ पोस्ट करना होता है, जो उनकी फीड पर दिखने लगता है।
अब ब्रॉडकास्ट चैनल के जरिए मैसेंजर में अपने फॉलोअर्स के साथ जुड़ना अधिक सीधा और आसान है।
फेसबुक और मैसेंजर पर अभी जो ब्रॉडकास्ट चैनल लाइव हैं उनमें नेटफ्लिक्स, वर्ल्ड रेसलिंग एंटरटेनमेंट (WWE), लीग ऑफ लीजेंड्स के साथ ही इंटरनेशनल क्रिकेट कमेटी भी शामिल हैं।