Page Loader
व्हाट्सऐप में आए मेटा AI के ये नए फीचर्स, जानें कैसे होंगे उपयोगी
व्हाट्सऐप में शामिल हुए मेटा AI के ये नए फीचर्स

व्हाट्सऐप में आए मेटा AI के ये नए फीचर्स, जानें कैसे होंगे उपयोगी

Sep 27, 2024
11:24 am

क्या है खबर?

व्हाट्सऐप के लिए मेटा ने हाल ही में कई नए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) फीचर्स को पेश किया है। मार्क जुकरबर्ग की कंपनी इन सभी फीचर्स को अपने AI चैटबॉट मेटा AI के माध्यम से व्हाट्सऐप में उपलब्ध करा रही है। इस अपडेट में रियल-टाइम वॉयस इंटरेक्शन, सेलिब्रिटी वॉयस और इमेज एडिटिंग नामक फीचर्स शामिल हैं। कंपनी का मानना ​​है कि ये फीचर यूजर की क्रिएटिविटी और अनुभव को बेहतर बनाएंगे।

फीचर्स

वॉयस के लिए मिले नए फीचर्स

मेटा ने व्हाट्सऐप पर रियल-टाइम वॉयस मोड लॉन्च किया है, जिससे यूजर्स अब ChatGPT की तरह AI चैटबॉट से रियल-टाइम बातचीत कर सकते हैं। यह फीचर पहले बीटा वर्जन में था, लेकिन अब सभी के लिए उपलब्ध है। मेटा AI अब विभिन्न सेलिब्रिटी वॉयस को भी सपोर्ट करेगा, जिसमें अक्वाफिना, डेम जूडी डेंच, जॉन सीना, कीगन माइकल की, और क्रिस्टन बेल जैसी हस्तियों की आवाजें शामिल हैं। यूजर्स वेवफॉर्म बटन पर टैप करके इन आवाजों से इंटरैक्ट कर सकते हैं।

फीचर्स

इमेज एडिटिंग के भी मिला फीचर

मेटा AI अब इमेज का विश्लेषण कर सकता है और सवालों के जवाब दे सकता है। यूजर्स किसी डिश की तस्वीर भेजकर खाना पकाने के निर्देश प्राप्त कर सकते हैं और चैटबॉट से तस्वीरों में बेकार हिस्सा हटाने, रंग बदलने या बैकग्राउंड एडिट करने का अनुरोध कर सकते हैं। नया AI फीचर लामा 3.2 मॉडल द्वारा संचालित हैं, जो इमेज से जानकारी निकालता है और उनका वर्णन करता है। लामा 3.2, इमेज पहचान करने में ChatGPT का प्रतिस्पर्धी है।