
व्हाट्सऐप पर जल्द मिलेगा मैसेज ट्रांसलेशन का फीचर, चल रही टेस्टिंग
क्या है खबर?
मेटा के मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप ने ऐप के नए बीटा वर्जन पर नए मैसेज ट्रांसलेशन फीचर का परीक्षण शुरू कर दिया है।
यह गूगल प्ले बीटा प्रोग्राम के जरिए एंड्राॅयड यूजर्स के लिए नया बीटा अपडेट वर्जन 2.25.12.25 में उपलब्ध है।
इस अपडेट के साथ यूजर सीधे ऐप के भीतर चैट मैसेज और चैनल अपडेट का अनुवाद कर सकते हैं।
ट्रांसलेशन टूल चुनिंदा बीटा टेस्टर के लिए उपलब्ध कराया गया है, बाद में अन्य यूजर्स के लिए पेश किया जाएगा।
गोपनीयता
व्हाट्सऐप पर बढ़ेगी गोपनीयता
नए ट्रांसलेशन फीचर के बारे में सबसे पहले पिछले अपडेट में बताया गया था, जिससे पता चलता है कि व्हाट्सऐप इस क्षमता पर कुछ समय से काम कर रहा है।
यह टूल एक उन्नत इन-हाउस ट्रांसलेशन तकनीक का लाभ उठाता है, जो मैसेज ट्रांसलेशन को पूरी तरह से डिवाइस पर ही संभालता है।
यह बाहरी सर्वर पर मैसेज न भेजकर एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन और यूजर्स की गोपनीयता बनाए रखता है। कुछ यूजर्स को यह विकल्प पहले ही दिखाई दे चुका है।
उपयोग
कैसे कर सकते हैं टूल का इस्तेमाल?
ट्रांसलेशन टूल चैट जानकारी स्क्रीन पर उपलब्ध है, जहां यूजर यह निर्धारित कर सकते हैं कि वे किस भाषा से मैसेज का ऑटोमैटिक रूप से प्रति-चैट आधार पर ट्रांसलेट करवाना चाहते हैं।
वैकल्पिक रूप से वे मैसेज विकल्पों में 'ट्रांसलेट' का चयन करके व्यक्तिगत मैसेज का मैन्युअल रूप से अनुवाद करना चुन सकते हैं।
ट्रांसलेशन फीचर सिर्फ निजी चैट तक सीमित नहीं है। इसका उपयोग ग्रुप्स और चैनल्स में भी उठाया जा सकता है।