
नया iOS अपडेट लाया आफत, चार्ज नहीं हो रहे आईफोन
क्या है खबर?
ऐपल ने साल 2020 में बड़ा फैसला लेते हुए नए आईफोन्स के साथ चार्जिंग अडॉप्टर देना बंद कर दिया है।
वहीं, लेटेस्ट iOS अपडेट के बाद ढेरों आईफोन थर्ड-पार्टी चार्जर्स की मदद से चार्ज नहीं हो रहे।
कंपनी ने बीते दिनों यूजर्स को iOS 14.3 अपडेट दिया है और यह अपडेट कई यूजर्स के लिए परेशानी की वजह बन गया है।
यूजर्स शिकायत कर रहे हैं कि उनके आईफोन के साथ थर्ड-पार्टी चार्जर्स अब काम नहीं कर रहे।
मामला
वायरलेस चार्जिंग में हो रही परेशानी
यूजर्स ने नए iOS 14.3 अपडेट के बाद वायरलेस चार्जिंग ढंग से काम ना करने की शिकायत की है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ढेरों यूजर्स के थर्ड-पार्टी मैग्नेटिक चार्जर्स ने वायरलेस चार्जिंग सिस्टम के साथ काम करना बंद कर दिया है।
GizChina की रिपोर्ट में कहा गया है कि यह दिक्कत केवल थर्ड-पार्टी चार्जर इस्तेमाल करने वाले यूजर्स के सामने आई है।
बता दें, ऐपल ने नए आईफोन 12 मॉडल्स में मैगसेफ चार्जिंग सिस्टम दिया है।
दिक्कत
पहले भी हुई चार्जिंग में परेशानी
ऐपल ने बॉक्स में चार्जर नहीं दिया लेकिन अलग से मैगसेफ चार्जर लॉन्च किया है, जो मैग्नेट की मदद से फोन के पीछे चिपक जाता है और वायरलेस चार्जिंग शुरू हो जाती है।
कंपनी मैगसेफ और मैगसेफ डुओ चार्जर्स लेकर आई है, डुओ आईफोन और ऐपल वॉच दोनों को एकसाथ चार्ज कर सकता है।
मैगसेफ डुओ चार्जर आईफोन 12 मॉडल्स को अपनी पूरी क्षमता (15W) से चार्ज नहीं कर पा रहा था, जिसे ठीक करने के लिए अपडेट दिया गया।
फायदा
मैगसेफ टेक्नोलॉजी का फायदा
मैगसेफ की मदद से सिर्फ चार्जर ही नहीं, बल्कि और भी एक्सेसरीज को आईफोन 12 मॉडल्स के पिछले हिस्से से चिपकाया जा सकेगा।
कंपनी ने एक मैगसेफ कॉलिंग केस का पेटेंट भी लिया है, जिसके साथ फोन का तापमान बढ़ने पर भी प्रोसेसर अच्छा परफॉर्म करेगा।
ऐपल यह टेक्नोलॉजी सबसे पहले साल 2006 में मैकबुक मॉडल्स में लेकर आई थी।
कई थर्ड-पार्टी कंपनियां भी मैगसेफ से जुड़े गैजेट्स, आईफोन केस और चार्जर बना रही हैं।
परेशानी
इसलिए आती है दिक्कत
कोई भी नया डिवाइस आईफोन 12 के पिछले हिस्से पर मैगसेफ से चिपकाते ही यूजर्स को नोटिफिकेशन मिल जाता है और फोन मैगसेफ एक्सेसरी को पहचान लेता है।
थर्ड-पार्टी चार्जर और एक्सेसरीज को आईफोन सपोर्ट ना करे तो वे काम नहीं करेंगे।
लेटेस्ट iOS 14.3 अपडेट के साथ ऐसा ही कुछ हुआ है, जहां नए आईफोन थर्ड-पार्टी चार्जर से चार्ज नहीं हो रहे हैं।
संभव है कि आईफोन मैगसेफ टेक के साथ इन चार्जर्स को सपोर्ट ना कर रहा हो।
सवाल
अपने चार्जर बेचना चाहती है कंपनी?
एक ओर ऐपल ने आईफोन 12 के बॉक्स में चार्जर देने बंद कर दिए हैं, वहीं दूसरी ओर थर्ड-पार्टी चार्जर नए आईफोन्स के साथ काम नहीं कर रहे हैं।
ऐपल के नए मैगसेफ चार्जर से ही वायरलेस चार्जिंग मिलने का मतलब है, यूजर्स को मजबूरी में इन्हें खरीदना होगा।
आरोप लग रहे हैं कि कंपनी अपने नए चार्जर की सेल बढ़ाना चाहती है।
संभव है कि अगले अपडेट में कंपनी थर्ड-पार्टी चार्जर्स को भी मैगसेफ का सपोर्ट दे।