ये हैं इस साल के सबसे असुरक्षित पासवर्ड, पहले नंबर पर है '123456'
जीमेल हो या कोई अन्य ऐप, पासवर्ड बनाते समय लोगों को कई बातों का ध्यान रखना पड़ता है। कई ऐप्स उन्हें एक अच्छा और मजबूत पासवर्ड बनाने के लिए अलर्ट भी भेजती हैं क्योंकि कमजोर पासवर्ड को हैक करना बहुत आसान होता है। इसके बावजूद लोग बहुत आसान और साधारण पासवर्ड सेट कर लेते हैं। पासवर्ड मैनेजर नॉर्डपास ने एक वार्षिक रिपोर्ट जारी की है। इसके अनुसार इस साल '123456' सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला और सबसे खराब पासवर्ड है।
एक सेंकड से भी कम समय में हैक हो सकते हैं पासवर्ड
हर साल यह लिस्ट जारी की जाती है। इसमें दुनियाभर के ऐसे पासवर्ड्स होते हैं, जिन्हें हैक करना बहुत आसान होता है और जिनका अधिक लोगों द्वारा इस्तेमाल किया होता है। इस साल जारी इस लिस्ट में 200 सबसे ज्यादा खराब पासवर्ड्स बताए गए हैं। इसमें '123456789' दूसरे नंबर पर है। रिपोर्ट में कहा गया है कि इस प्रकार के कुछ पासवर्ड्स को एक सेकंड से भी कम समय में हैक किया जा सकता है।
सबसे कमजोर पासवर्ड्स की लिस्ट में शामिल हैं ये
दुनियाभर में उपयोग होने वाले सबसे ज्यादा खराब और कमजोर पासवर्ड्स की लिस्ट में 'picture1,' 'password,' '12345678,' '111111,' '123123,' '12345,' '1234567890,' 'senha,' '1234567,' 'qwerty,' 'abc123,' 'Million2,' '000000,' '1234,' 'iloveyou,' 'aaron431,' 'password1,' और 'qqww1122 भी शामिल हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि साल 2015 में एक सॉफ्टवेयर कंपनी स्प्लैशडाटा ने भी दुनियाभर के सबसे खराब पासवर्ड्स की लिस्ट जारी की थी। हैरानी की बात यह है कि उस लिस्ट में भी '123456' टॉप पर था।
सामान्य पासवर्ड को हैक करना होता है आसान- नॉर्डपास
नॉर्डपास के एक प्रवक्ता के अनुसार लोग इसलिए एक सामान्य पासवर्ड पर स्विच करते हैं क्योंकि उन्हें याद रखना आसान होता है। हालांकि, यह एक बड़ी समस्या है कि अधिकांश याद रहने वाले पासवर्ड असुरक्षित होते हैं। हैकर्स उन्हें आसानी से क्रैक कर सकते हैं। रिपोर्ट में पता चला है कि '123456' पासवर्ड को 2,543,285 लोगों ने अपने पासवर्ड के तौर पर इस्तेमाल किया है। पिछले साल और 2020 की लिस्ट की तुलना करने पर अधिक सुधार नहीं मिला है।
यहां से देखें पूरी लिस्ट
नॉर्डपास द्वारा जारी की गई 200 सबसे कमजोर और खराब पासवर्ड्स की लिस्ट देखने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं। लिस्ट देखें और अगर उनमें बताया गया पासवर्ड आपके भी किसी अकाउंट का है तो उसे तुरंत बदल लें।
कैसे बनाएं एक मजबूत पासवर्ड?
पासवर्ड सेट करते समय आपको हमेशा इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि वह आपके दूसरे अकाउंट के पासवर्ड जैसा न हो। इसके साथ ही ऐसा कोई भी पासवर्ड सेट न करें, जिसे हैक करना आसान हो। पासवर्ड में अपना नाम या अपने परिवार का नाम न डालें। हैकर सबसे पहले आपका नाम ही पासवर्ड की जगह डालता है। साथ ही मोबाइल नंबर और जन्म तिथि को भी अपने अकाउंट का पासवर्ड नहीं बनाना चाहिए।