अगले साल भी टेक इंडस्ट्री में होगी छटनी, जानें अब तक कितने लोगों ने खोई नौकरी
IT सेक्टर के लिए साल 2022 काफी कठिनाई भरा रहा। खराब आर्थिक स्थितियों के कारण दुनियाभर की बहुत सी कंपनियों ने अपने कर्मचारियों को निकाल दिया। एक नई रिपोर्ट से पता चला है कि वैश्विक स्तर पर कुल 900 से अधिक तकनीकी कंपनियों ने लगभग 1.5 लाख कर्मचारियों को निकाल दिया है। टेक उद्योग में हुई छंटनी के सिलसिले में ट्विटर, मेटा, ऐपल समेत बहुत सी दिग्गज तकनीकी कंपनियां शामिल हैं, जिन्होंने अपने हजारों कर्मचारियों को निकाल दिया है।
2023 में भी होगी छटनी
एक क्राउडसोर्स डाटाबेस, Laoffs.fyi के डाटा के अनुसार, इस साल भारत में टेक कम्पनियों ने 17,000 से अधिक लोगों को निकाला। नवंबर के मध्य तक, अमेरिकी तकनीकी क्षेत्र में 73,000 से अधिक कर्मचारियों को मेटा, ट्विटर, नेटफ्लिक्स और अन्य तकनीकी कंपनियों द्वारा निकाल दिया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, 2023 की शुरुआत टेक इंडस्ट्री के लोगों के लिए और खराब हो सकती है। वहीं कोविड-19 की शुरुआत के बाद से दो लाख से अधिक कर्मचारी अपनी नौकरी गंवा चुके हैं।