LOADING...
पांच 'मेड इन इंडिया' मोबाइल ला रही है लावा, 7 जनवरी को होंगे लॉन्च

पांच 'मेड इन इंडिया' मोबाइल ला रही है लावा, 7 जनवरी को होंगे लॉन्च

Dec 29, 2020
02:13 pm

क्या है खबर?

भारतीय टेक कंपनी लावा 7 जनवरी, 2021 को एक लॉन्च इवेंट करने जा रही है। इस दिन कंपनी एकसाथ पांच 'मेड इन इंडिया' स्मार्टफोन्स लॉन्च कर सकती है। कंपनी की वेबसाइट पर लावा बीयू (Lava BeU) फोन पहले की लिस्ट कर दिया गया है, जो इन पांच में शामिल होगा। इसी इवेंट में लावा एक स्मार्ट फिटनेस ट्रैकर भी लेकर आ सकती है और इससे जुड़ी जानकारी भी सामने आई है।

लॉन्च

टीजर में लॉन्च की पुष्टि

लावा मोबाइल्स के प्रेसीडेंट और बिजनेस हेड सुनील रैना ने टीजर वीडियो में कहा कि 7 जनवरी को 'कुछ ऐसा होने जा रहा है, जो पहले कभी नहीं हुआ।' कंपनी 'अब दुनिया देखेगी' और 'गर्व से भारतीय' (#Proudly Indian) हैशटैग इस लॉन्च के लिए इस्तेमाल कर रही है, जिसका मतलब है कि नए फोन भारत में तैयार किए गए हैं। इवेंट लाइव देखने के लिए आप 7 जनवरी दोपहर 12 बजे लावा के यूट्यूब चैनल से जुड़ सकते हैं।

ट्विटर पोस्ट

शेयर किया टीजर

बजट फोन्स

एंट्री-लेवल मार्केट पर नजर

लावा के मौजूदा स्मार्टफोन्स का सबसे बड़ा शेयर एंट्री-लेवल और बजट सेगमेंट में बिकने वाले फोन्स का है। Gadgets360 की रिपोर्ट में कहा गया है कि 7 जनवरी को होने वाले इवेंट में भी कंपनी बजट प्राइस पर नए फोन लाएगी। रिपोर्ट की मानें तो नए फोन 5,000 रुपये से 15,000 रुपये के बीच कीमत पर उतारे जाएंगे। कंपनी इनकी सेल ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों चैनल्स की मदद से कर सकती है।

कीमत

लावा बीयू की कीमत

पिछले सप्ताह लावा ने अपने ट्विटर हैंडल पर नए लावा बीयू फोन को टीज किया था और इसे ड्यूल कैमरा सिस्टम के साथ लेकर आई है। कंपनी ने पहले ही बता दिया है कि भारत में इसकी कीमत 6,888 रुपये रखी गई है और इस कीमत पर फोन का 2GB+32GB स्टोरेज मॉडल मिलेगा। यह फोन कंपनी की वेबसाइट पर दिख रहा है और इसे रोज पिंक कलर में खरीदा जा सकता है।

फीचर्स

ऐसे हैं लावा बीयू के स्पेसिफिकेशंस

लावा बीयू में 6.08 इंच का HD+ डिस्प्ले (720x1,560 पिक्सल्स) दिया गया है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है और इसपर 2.5D कर्व्ड ग्लास मिलता है। 1.6GHz ऑक्टा कोर प्रोसेसर के साथ इसमें 2GB DDR4 रैम दी गई है और एंड्रॉयड 10 (गो एडिशन) मिलता है। रियर पैनल पर 13MP+2MP प्राइमरी कैमरा के अलावा वॉटरड्रॉप नॉच में 8MP सेल्फी कैमरा दिया गया है। लावा बीयू में 4,060mAh की बैटरी और रियर पैनल पर फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है।