कल दिखेगा साल का आखिरी सुपरमून 'बीवर मून', जानें कब और कैसे देखें
इस सप्ताहांत 2024 का आखिरी सुपरमून रात में चमकने वाला है, जिसे 'बीवर मून' कहा जाता है। यह घटना तब होती है जब पूर्णिमा पृथ्वी के सबसे करीब होती है, जिससे चांद बड़ा और ज्यादा चमकीला दिखता है। इसका नाम मूल अमेरिकी जनजातियों ने रखा है, जो उस समय को दर्शाता है जब बीवर ठंड के लिए तैयारी करते हैं। इसे 'फ्रॉस्ट मून' या 'स्नो मून' भी कहा जाता है, जो ठंडे मौसम की शुरुआत को दर्शाता है।
कब देखे सकेंगे बीवर मून?
बीवर मून 16 नवंबर को भारतीय समयानुसार रात 02:58 बजे पर सबसे बड़ा दिखाई देगा। इसे देखने के लिए, भारत में सूर्यास्त के तुरंत बाद पूर्व दिशा की ओर देखें। चंद्रमा आसमान में सामान्य से बड़ा और चमकीला लगेगा। इसके पास प्लीएड्स स्टार क्लस्टर, जिसे सेवन सिस्टर्स भी कहा जाता है, नजर आएंगे। 15 नवंबर को चंद्रमा नीचे रहेगा और 16 नवंबर को दाहिनी ओर ऊपर की तरफ दिखाई देगा।
किन जगहों से बीवर मून देखना होगा सही?
इसे देखने के लिए सूर्यास्त के बाद का समय सबसे अच्छा रहेगा। बेहतर नजारे के लिए कम रोशनी वाली जगह चुनें और दूरबीन या टेलीस्कोप का इस्तेमाल करें। यह सुपरमून आसमान के अद्भुत नजारों को देखने का बेहतरीन मौका है। 2024 में अब तक 4 सुपरमून हुए हैं। पहला स्टर्जन मून 19 अगस्त को दिखा, फिर हार्वेस्ट मून 18 सितंबर को और हंटर्स मून 17 अक्टूबर को। अब, बीवर मून 16 नवंबर को इस साल का आखिरी सुपरमून होगा।