
काम के बीच अटक गई लैपटॉप स्क्रीन? जानिए कैसे करें इस समस्या का समाधान
क्या है खबर?
कई बार जब हम किसी जरूरी काम में व्यस्त होते हैं, तभी हमारे लैपटॉप की स्क्रीन अचानक फ्रीज हो जाती है।
इससे न सिर्फ काम रुक जाता है, बल्कि समय की भी बर्बादी होती है। इस दौरान हम घबरा जाते हैं और समझ नहीं पाते कि क्या करें, लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है।
कुछ आसान तरीकों से हम इस परेशानी को कुछ ही मिनटों में ठीक कर सकते हैं। आइए जानते हैं इस समस्या का सरल समाधान क्या है।
रीस्टार्ट
लैपटॉप को रीस्टार्ट करना सबसे आसान तरीका
अगर स्क्रीन अटक गई हो तो सबसे पहले पावर बटन को करीब 10 सेकंड तक दबाकर रखें जब तक लैपटॉप पूरी तरह से बंद न हो जाए।
इसके बाद कुछ सेकंड रुकें और फिर से चालू करें। ऐसा करने से कोई भी अस्थायी तकनीकी समस्या दूर हो सकती है।
यह एक साधारण, लेकिन बेहद असरदार तरीका है, जिससे अक्सर लैपटॉप की फ्रीजिंग समस्या तुरंत ठीक हो जाती है और आप दोबारा काम शुरू कर सकते हैं।
प्रोग्राम
अनावश्यक प्रोग्राम करें बंद
कभी-कभी कुछ ऐप या प्रोग्राम लैपटॉप पर ज्यादा लोड डाल देते हैं और सिस्टम फ्रीज हो जाता है।
ऐसे में Ctrl+Shift+Esc दबाकर टास्क मैनेजर खोलें और 'प्रोसेस' टैब में जाकर उन ऐप्स को पहचानें जो काम नहीं कर रहे हैं। उन पर क्लिक करके 'एंड टास्क' दबाएं।
ऐसा करने से सिस्टम के संसाधन मुक्त हो जाते हैं और कंप्यूटर दोबारा सामान्य रूप से काम करने लगता है। यह उपाय सरल और प्रभावी है।
समस्या
ओवरहीटिंग और अपडेट की समस्या न करें नजरअंदाज
अगर लैपटॉप ज्यादा गर्म हो जाए तो भी स्क्रीन अटक सकती है। इसके लिए वेंट की सफाई करें और लैपटॉप को सख्त सतह पर रखें। कूलिंग पैड का इस्तेमाल भी फायदेमंद रहेगा।
इसके साथ ही, पुराने ड्राइवर और सॉफ्टवेयर भी इस परेशानी के कारण हो सकते हैं। 'सेटिंग" में जाकर 'विंडोज अपडेट' से सभी अपडेट इंस्टॉल करें।
अगर ये सभी उपाय फेल हो जाएं तो हार्ड रीसेट भी करें, जिससे सिस्टम दोबारा ठीक से काम करने लगेगा।