LOADING...
लैपटॉप बार-बार हो रहा रीस्टार्ट? जानिए क्या हो सकते हैं कारण
लैपटॉप बार-बार रीस्टार्ट होना बड़ी समस्या है (तस्वीर: पिक्साबे)

लैपटॉप बार-बार हो रहा रीस्टार्ट? जानिए क्या हो सकते हैं कारण

Aug 01, 2025
09:53 am

क्या है खबर?

अगर आपका लैपटॉप बार-बार अपने आप रीस्टार्ट हो रहा है, तो यह किसी हार्डवेयर या सॉफ्टवेयर की खराबी का संकेत हो सकता है। कभी-कभी यह ओवरहीटिंग, ड्राइवर की समस्या या वायरस के कारण भी हो सकता है। इस तरह की समस्या को नजरअंदाज करना आगे चलकर डाटा लॉस या डिवाइस के खराब होने का कारण बन सकता है। इसलिए समय रहते कारण को पहचानना और समाधान करना बहुत जरूरी है।

#1

ओवरहीटिंग या धूल जमा होना

लैपटॉप में लगातार इस्तेमाल से गर्मी ज्यादा बनने लगती है और अगर उसमें वेंटिलेशन ठीक से न हो या फैन पर धूल जम गई हो, तो सिस्टम ओवरहीट होकर खुद को बार-बार रीस्टार्ट करने लगता है। ऐसे में आपको फैन और वेंट्स की सफाई करवानी चाहिए और लैपटॉप को ठंडी जगह पर इस्तेमाल करना चाहिए ताकि ज्यादा गर्मी न हो। थर्मल पेस्ट सूख जाने पर भी यह समस्या आती है।

#2

खराब या आउटडेटेड ड्राइवर

कई बार सिस्टम के ड्राइवर पुराने या खराब हो जाते हैं, जिससे हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर के बीच तालमेल बिगड़ जाता है। इसका असर सीधे लैपटॉप के प्रदर्शन पर पड़ता है और बार-बार रीस्टार्ट होने लगता है। खासतौर पर ग्राफिक्स या नेटवर्क ड्राइवर में गड़बड़ी होने पर ऐसा होता है। इस परेशानी से बचने के लिए समय-समय पर ड्राइवर को अपडेट करते रहना चाहिए, ताकि सिस्टम स्थिर और सुचारु रूप से काम करता रहे।

#3

वायरस या सॉफ्टवेयर क्रैश

अगर आपके सिस्टम में वायरस घुस गया हो या कोई सॉफ्टवेयर बार-बार क्रैश कर रहा हो, तो यह लैपटॉप को रीस्टार्ट करने पर मजबूर कर सकता है। यह समस्या एंटीवायरस की मदद से हल की जा सकती है। इसके साथ ही, अगर हाल ही में कोई नया सॉफ्टवेयर इंस्टॉल किया है, तो उसे हटा कर देखना चाहिए। ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) में भी करप्शन होने पर यही समस्या हो सकती है।