Page Loader
BGMI: भारत में जल्द वापसी करेगी बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया गेम, जानें कब
भारत सरकार ने इस साल जुलाई में BGMI पर प्रतिबंध लगा दिया था (तस्वीर: क्राफ्टोन)

BGMI: भारत में जल्द वापसी करेगी बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया गेम, जानें कब

Dec 29, 2022
11:09 pm

क्या है खबर?

बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया (BGMI) को भारत सरकार ने इस साल कुछ समय पहले प्रतिबंधित कर दिया था। इस बैन के बाद से ही गेमर्स इस बात को लेकर उत्सुक थे कि क्या यह गेम कभी गूगल प्ले स्टोर पर वापसी करेगी। अब ऐसा लगता है कि निर्माता कंपनी क्राफ्टोन लोकप्रिय बैटल गेम को वापस लाने की कोशिश में है, क्योंकि क्राफ्टोन ने हाल ही में यह पुष्टि की कि वह इसके लिए सरकार के साथ बातचीत कर रही है।

जानकारी

भारत में कब वापसी करेगी बैटलग्राउंड्स इंडिया?

रिपोर्ट के अनुसार, गेमर 'अल्फा क्लैशर' और 'हेक्टर' ने दावा किया है कि BGMI जल्द ही फिर से एंड्रॉयड यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा और आप इसे 15 जनवरी से गूगल प्ले स्टोर के माध्यम से डाऊनलोड कर सकेंगे। फिलहाल क्राफ्टोन द्वारा लॉन्च तारीख की पुष्टि नहीं की गई है। हालांकि, आने वाले हफ्तों में हमें यह भी पता चल जाएगा। यदि गेम वापसी करती है, तो क्राफ्टोन को सभी सुरक्षा और गोपनीयता नीतियों का कड़ाई से पालन करना होगा।