PUBG लाइट गेम हमेशा के लिए हो रहा है बंद, 29 अप्रैल को शट डाउन
क्या है खबर?
भारत में PUBG मोबाइल और PUBG लाइट गेम्स पर पिछले साल बैन लगा दिया गया है और अब इनसे जुड़ा नया अपडेट सामने आ रहा है।
PUBG मोबाइल गेम का लाइट वर्जन मिडरेंज और बजट डिवाइसेज के लिए लाया गया था लेकिन अब इसे बंद किया जा रहा है।
The Verge की रिपोर्ट के मुताबिक, गेम की पब्लिशर कंपनी क्राफ्टकॉन ने घोषणा की है कि गेम का लाइट फ्री-टू-प्ले वर्जन 29 अप्रैल को को बंद किया जा रहा है।
शट डाउन
डाउनलोड नहीं कर सकते गेम का लाइट वर्जन
भारत में बेशक गेम पहले से बैन हो, दूसरे देशों में भी यूजर्स अब PUBG मोबाइल गेम का लाइट वर्जन डाउनलोड नहीं कर सकते।
डिवेलपर्स ने एक आधिकारिक PUBG लाइट 'सर्विस टर्मिनेशन नोटिस' शेयर किया है।
इस नोटिस में बताया गया है कि lite.pubg.com पेज को पहले ही बंद कर दिया गया है और 30 मार्च के बाद यूजर्स इस गेम को डाउनलोड नहीं कर सकते।
यानी कि कुछ दिन बाद गेम का लाइट वर्जन काम नहीं करेगा।
नोटिस
29 अप्रैल को कंप्लीट शट डाउन
क्राफ्टकॉन ने लिखा, 'ढेर सारे PUBG लाइट फैन्स की ओर से मिले सपोर्ट के लिए हम शुक्रगुजार हैं। हमें उम्मीद है कि कोविड-19 महामारी के मुश्किल वक्त में PUBG लाइट हमारे फैन्स को सुरक्षित रहने का मजेदार तरीका देने में सफल रहा।'
कंपनी ने लिखा, 'हमें यह सेवा खत्म करने का एक मुश्किल फैसला लेना पड़ा है और लंबे वक्त हमारी यात्रा खत्म हो रही है। PUBG लाइट सेवा को 29 अप्रैल, 2021 को पूरी तरह बंद कर दिया जाएगा।'
वजह
कंपनी ने नहीं बताई ऐसा करने की वजह
गेम पब्लिशर ने बेशक PUBG लाइट शट डाउन की डेट बताई हो लेकिन इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है कि गेम क्यों बंद किया जा रहा है।
रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि लो डिमांड ऐसा करने की वजह हो सकती है।
हालांकि, PUBG लाइट गेम का फेसबुक पेज पहले की तरह ऐक्टिव रहेगा।
गेम के PC वर्जन पर शट डाउन का कोई असर नहीं पड़ेगा और मेन मोबाइल वर्जन भी पहले की तरह काम करता रहेगा।
वापसी
भारत में वापसी का इंतजार
भारत में गेम के खास वर्जन PUBG मोबाइल इंडिया के लॉन्च से जुड़ी रिपोर्ट्स लगातार सामने आ रही हैं।
बीते दिनों गेमिंग कंटेंट क्रिएटर्स ने दावा किया है कि अगले दो महीने में इससे जुड़ी अच्छी खबर आ सकती है।
सरकार ने पिछले साल गेम के चाइनीज कनेक्शन की वजह से इसे यूजर्स डाटा और सुरक्षा के लिए खतरा मानते हुए बैन कर दिया था।
अब PUBG भारत में डाटा स्टोर करने के वादे के साथ वापस आना चाहती है।