Page Loader
कू ने मशहूर हस्तियों को जीवनभर मुफ्त में वेरिफिकेशन देने का किया वादा
कू ChatGPT से जुड़ा हुआ दुनिया का पहला सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है

कू ने मशहूर हस्तियों को जीवनभर मुफ्त में वेरिफिकेशन देने का किया वादा

Mar 31, 2023
05:38 pm

क्या है खबर?

भारतीय माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म कू ने घोषणा की कि वह सभी मशहूर हस्तियों को जीवन भर मुफ्त में वेरिफिकेशन सर्विस देगी। कू प्लेटफार्म पर मशहूर अभिनेताओं, पत्रकारों, उद्योगपति, क्रिएटर एवं अन्य क्षेत्र में मशहूर व्यक्तियों के प्रोफाइल पर एक येलो टिक प्रदान करता है। कू के को-फाउंडर मयंक बिदावतका ने कहा, "कू एमिनेंस टिक एक प्रतिष्ठित प्रतीक है जिसे खरीदा नहीं जा सकता है और हम सभी उल्लेखनीय लोगों के लिए इस डिजिटल अधिकार की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं।"

सुविधाएं

कू वेरीफाइड अकाउंट को मिलती हैं ये सुविधाएं

कू के वेरीफाइड यूजर्स 500 कैरेक्टर तक लंबा पोस्ट लिख सकते हैं, लंबे वीडियो को शेयर कर सकते हैं, एक ही बार में अपने पोस्ट को 20 से अधिक वैश्विक भाषाओं में शेयर कर सकते हैं। यूजर्स ChatGPT प्रांप्ट का उपयोग कर सकते हैं, पोस्ट को सेड्यूल कर सकते हैं और ड्राफ्ट में भी सेव कर सकते हैं। बता दें, कू 100 से अधिक देशों में 6 करोड़ से अधिक डाउनलोड के साथ दूसरा सबसे बड़ा माइक्रोब्लॉग बन गया है।