सोशल मीडिया पर सुरक्षित रहने के लिए इन बातों का रखें खास ध्यान
सोशल मीडिया ने लोगों की दुनिया में अपनी अलग ही जगह बना ली है। कुछ लोग तो ऐसे हैं, जिनका दिन इसका उपयोग किए बिना पूरा ही नहीं होता है, लेकिन सोशल मीडिया का उपयोग करते समय होने वाली धोखाधड़ी और साइबर क्राइम से हमेशा सचेत रहें। अभी तक कई बार लोगों को ऐसा न करने का खामियाजा भुगतान पड़ा है। यूजर्स कुछ बातों का ध्यान रखकर ही इन सभी चीजों से अपने आपको बचा सकते हैं।
मजूबत पासवर्ड बनाएं
किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का उपयोग करते समय अपने आपको सुरक्षित रखना बहुत जरूरी है। इसके लिए सबसे पहले एक मजबूत और अलग पासवर्ड बनाएं। यह एक ऐसी चीज है, जिसके बिना आप अपना अकाउंट नहीं खोल सकते हैं। इस कारण एक ऐसा पासवर्ड बनाएं, जो हैकर के लिए सोचना मुश्किल हो और उसे वह आसानी से तोड़ भी न सके। इससे आपका सोशल मीडिया अकाउंट सुरक्षित रहेगा और आपकी कोई व्यक्तिगत जानकारी बाहर नहीं जा पाएगी।
प्राइवेसी का रखें ध्यान
क्या आपने कभी इस बात पर ध्यान दिया है कि आप सोशल मीडिया पर जो भी कुछ शेयर कर रहे हैं वह कौन-कौन देख रहा है। अगर आप चाहते हैं कि आपके द्वारा शेयर की गई फोटो, फाइल और अन्य चीजों को हर कोई न देखे तो प्राइवेसी सेटिंग का ध्यान रखें। अकाउंट बनाते समय सबसे पहले प्राइवेसी से संबंधित सेटिंग करें ताकि आपकी चीजें किसी गलत हाथों में न पड़ जाएं।
आपत्तिजनक पोस्ट को रिपोर्ट करें
कई बार हम सोशल मीडिया पर ऐसे कई पोस्ट देखते हैं जो सही नहीं लगते, लेकिन इसके बावजूद हम उन्हें अनदेखा कर देते हैं। ऐसा करना हमारी सबसे बड़ी गलती होती है। आपको तुरंत ऐसे पोस्ट रिपोर्ट करने चाहिए। यह आपके साथ-साथ बाकी लोगों के लिए लाभदायक होगा। ऐसा कर आप एक साथ कई लोगों को सुरक्षित कर सकते हैं। इसके साथ ही आप फर्जी आईडी की भी रिपोर्ट कर सकते हैं।
थर्ड पार्टी ऐप का न करें इस्तेमाल
बहुत सी एप्लीकेशन, सॉफ्टवेयर, वेबसाइट आदि आपको सोशल मीडिया अकाउंट से लॉगइन करने का विकल्प देते हैं। आपने बिना सोचे समझें कई बार लॉगइन विद फेसबुक का बटन दबाया होगा, लेकिन यह आपके लिए एक बड़ी समस्या बन सकती है। इससे बचने के लिए सेटिंग में ऐप और वेबसाइट पर टैप करें और आईडी से जुड़े सभी ऐप्स और वेबसाइट्स देखें, आपको जो सुरक्षित न लगें उसे तुरंत हटा दें।
कम्युनिटी गाइडलाइंस पर दें ध्यान
आपको सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम और स्नेपचैट आदि की कम्युनिटी गाइडलाइंस पढ़नी चाहिए। इससे आपको सुरक्षित रहने में काफी मदद मिलेगी। साथ ही आप सोशल मीडिया के बारे में नई जानकारी भी हासिल कर पाएंगे।