Page Loader
केरल के छात्र ने बनाई होमवर्क मशीन, किसी की भी लिखावट में लिखने में है सक्षम
केरल के एक छात्र ने होमवर्क मशीन बनाई है (तस्वीर: एक्स/@nareshbahrain)

केरल के छात्र ने बनाई होमवर्क मशीन, किसी की भी लिखावट में लिखने में है सक्षम

Sep 29, 2023
12:44 pm

क्या है खबर?

सीखने के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए आज के इस आधुनिक युग में शिक्षा को भी मशीनों से जोड़ा जा रहा है। केरल के एक छात्र ने हाल ही में एक ऐसी मशीन बनाई है, जो किसी की भी लिखावट के अनुसार लिख सकती है। इसे होमवर्क मशीन कहा जा रहा है, जिसकी मदद से मेडिकल ऑल इंजीनियरिंग के छात्र अपने ढेर सारे होमवर्क को आसान तरीके से पूरा कर सकेंगे। इससे उनका मानसिक तनाव भी कम होगा।

खासियत

खुद ही पन्ने पलट सकती है मशीन

इस ऑटोमेटिक होमवर्क मशीन को रोबोटिक्स इंजीनियरिंग के छात्र देवदाथ पीआर ने बनाया है। जून, 2023 में जब मशीन पूरी तरह नहीं बनी थी, तब उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर वीडियो शेयर करके बताया कि यह होमवर्क मशीन है, जो ऑटोमैटिक बुक पेज टर्निंग फीचर से लैस है। क्लिप में आप देख सकते हैं कि कैसे यह मशीन अपने से पन्ने पलटते हुए लिख रही है। होमवर्क मशीन बाजार में कब तक आएगी, इस बारे में जानकारी नहीं उपलब्ध है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए वीडियो